अपने बेबाक अंदाज़ के लिए बॉलिवुड मे मशहुर एक्ट्रेस कंगना रानौत आए दिन इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आती रहती है.कंगना हाल मे मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट कि गई और उन्का लुक सोशल मीडियी पर खुब सुर्खियां बटोर रहा है.कंगना इस लुक मे काफी खबसूरत नज़र रही है.फैंस इस तस्वीर को देख काफी उत्साहित नज़र आ रहे है.
कंगना का ये अंदाज़ लोगो को काफी पंसद आ रहा है.लोग इस तस्वीर की जमकर तारिफ कर रहे है.और जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नज़र आ रहे है.
कंगना का ये नया अवतार इनके फैंस का दिल जीत रहा है.कंगना एयरपोर्ट पर व्हाईट कलर कि साड़ी मे काफी हॉट लग रही है.इस अंदाज मे एकट्रेस लोगो के दिलो को घायल कर रही है.
इस तस्वीर मे कंगना ने एक छोटा पर्स भी कैरी किया हुआ है.जो उन्के लुक को बढ़ाने काफी मद्द कर रहा है.
कंगना इन दिनो पनी आने वाली फिल्म इंमेरजेंसी को लेकर काफी बीज़ी चल रही है.इस फिल्म मे उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री इंन्दिरा गांधी का किरदार निभाया है.
कंगना आए दिन इस फिल्म को लेकर एक नई अपडेट फैंस के साथ साझा करती रहती है.हाल ही में कंगना ने इस फिल्म के नए किरदार को लेकर पर्दा उठाया है.
दरअसल इस फिल्म मे जगजीवन राम के किरदार को अभिनेता सतीष कौषिक निभाते हुए नज़र आएगे.
बता दे कि इस फिल्म मे कंगना बतौर प्रोड्यूसर भी काफी मेहनत करते हुए नज़र आ रही है.
यह भी पढे़ कंगना रनौत ने अनोखे अंदाज में दी पीएम मोदी को बधाई,वायरल हो रहा है पोस्ट
बहराहाल इन सब के बीच कंगना का एयरपोर्ट लुक चर्चा का विषय बना हुआ है.कंगना अपने नए अंदाज़ से लोगो को अपना दिवाना बना रही है.लोग इस तस्वीर कि अदा पर मदहोश होते हुए नज़र आ रहे है.
The post नए लुक मे कहर ढाती दिखी कंगना रानौत,तस्वीर देख उड़ जाएगी रातो कि नींद appeared first on https://moviereviewpreview.com/kotlin-date/.
Comments
Post a Comment