बिग बॉस में अपना जलवा बिखेरेगा अब्दुल राज़िक,सलमान खान के साथ कई प्रोजेक्ट पर कर रहे हैं काम

क्लर्स टीवी का सबसे मशहुर शो बिग बॉस सीज़न 16 जल्द हि शूरू होने वाला है.बता दे कि शो 1 अक्टूबर से ऑन एयर होने वाला है.इस बार का सीज़न बेहद खास होने वाला है.क्योंकि इस सीज़न क से बढ़ कर एक कंटेंस्टेंट शामिल होने वाले है.इस बार शो कई बड़े बदलाव के साथ वापसी करता हुआ नज़र आएगा.वहीं सलमान खान इस बार नए अंदाज़ मे नज़र आने वाले है.बताते चलें कि इस बार शो मे मशहुर यू ट्यूबर अब्दुल राजिक भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने वाले है.वहीं सोशल मीडिया पर बिग बॉस सीज़न 16 को लेकर कई सारी चर्चाए हो रही है.

सलमान खान के साथ कर रहे है काम

गौरतलब है कि अब्दुल राजिक सलमान खान कि अगामी फिल्म किसी का भी किसी कि जान मे भी काम कर रहे है.इसके बाद अब्दुल ने कहा कि मै बिग बॉस मे बतौर कंटेस्टेट के रूप मे दिखने के लिए बेताब हूं.

इससे पहले भी दो नामो हो चुंके हैं कन्फर्म

बता दे कि इससे पहले भी दो नामो को सीज़न 16 के लिए कन्फर्म किया जा चुका है.सुम्बुल तौकिर इस सीज़न अपना जलवा बिखेरती हुई नज़र आएगी.सुम्बुल टीवी की मशहुर अदाकारा है इन्होने ईमली सीरीयल से अपना नाम इंडस्ट्री मे बनाया था.वहीं दुसरी ओर अभिनेता गौतम विज सिंह इस बार बिग ब़ॉस मे अपना हुनर दिखाते हुए नज़र आएगें.

यह भी पढे़सलमान खान की बहन ने अपने किलर अंदाज से लोगों का दिल किया घायल, 45 वर्ष में तस्वीर शेयर कर लूट ली महफिल

नए अवतार मे आएंगे नज़र

सलमान खान इस बार नए अवतार मे नज़र आने वाले है.शो के प्रोमो मे सल्लू भाई फिल्मी अंदाज़ मे दिखाई पड़े.अब फैंस को सलमान खान का ये अवतार काफी पंसद आ रहा है.फैंस जल्द से जल्द बिग बॉस को देखने के लिए बेताब हो रहे है.इस बार शो मे कुछ नए बदलाव हो सकता है जैसा कि हर बार शो मे कंटेस्टेंट ही गेम खेलते हुए नज़र आते थे लेकिन इस बार शो मे बिग बॉस भी गेम खेलता हुआ नज़र आ सकता है.बहराहाल ये तो शो ऑन एयर होने के बाद ही पता चलेगा.

यह भी पढे़ जब नशे में धूत सलमान ने ऐश्वर्या के घर के बाहर किया था हंगामा,हो गई थी शर्मसार

The post बिग बॉस में अपना जलवा बिखेरेगा अब्दुल राज़िक,सलमान खान के साथ कई प्रोजेक्ट पर कर रहे हैं काम appeared first on Movie Review Preview.



Comments