अपनी अतरंगी ड्रेस से सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों की वजह बनने वाली अभिनेत्री ऊर्फी जावेद आए दिन कुछ ना कुछ नई अपडेट लेकर हमारे बीच आती रहती हैं गौरतलब है कि उर्फी जावेद हमेशा अपनी अतरंगी ड्रेस को लेकर चर्चा का केंद्र बनी रहती हैं उर्फी कभी टूटे हुए दिल का कपड़ा तो कभी अटपटा आउटफिट पहनकर कैमरे के सामने कैद हो जाती हैं.
ऊर्फी जावेद अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस के लिए तस्वीर साझा करती रहती है जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उर्फी जावेद की ग्लोइंग स्किन का राज क्या है. अगर नहीं तो हम आपके लिए उनकी त्वचा से जुड़ी हुई जानकारी लेकर आए हैं. इस टिप्स को फॉलो कर आप भी अपने सीन को बेहद चमकदार बना सकते हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था.
डेली मॉर्निंग रूटीन
ऊर्फी जावेद प्रतिदिन अपने मॉर्निंग रूटीन में सबसे पहले लेमन जूस को अपने चेहरे पर रब करती हैं. क्योंकि नींबू में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो हमारी स्किन को ग्लोइंग करने के लिए काफी मदद करता है. इसके अलावा यह हमें स्किन के इंफेक्शन से भी बचाने में कारगर साबित होता है.
यह भी पढे़ https://moviereviewpreview.com/free-lesbian-hookup-site/
करेला और जामुन जूस का सेवन
इसके अलावा उर्फी प्रतिदिन करेला और जामुन जूस का सेवन करते हैं. इसमें मौजूद विटामिन सी स्किन पर हो रहे मुंहासे को हटाने में मदद करता है. इसके बाद उर्फी च्यवनप्राश और हाजमोला का भी सेवन करती हैं. इसके अलावा उर्फी फिश ऑयल कैप्सूल का भी उपयोग करती हैं जो हृदय को स्वस्थ रखने के में काफी कारगर साबित होता है.
यह भी पढे़ single women looking
The post https://moviereviewpreview.com/kotlin-date/ appeared first on free hookups sites.
Comments
Post a Comment