जल्द ही शादी के बंधन मे बंधेगे सिध्दार्थ और कियारा,सिध्दार्थ ने किया खुल्लासा

बॉलिवुड के हैंडसम एक्टर मे शुमार सिध्दार्थ मलहोत्रा किसी नी किसी वजह से सुर्खिया बिखेरते रहते है.एक्टर इसके अलावा अपनी बेहतरीन एकटींग को लेकर सोशल मीडिया के गलियारे मे छाए रहते है.इन दिनो सिध्दार्थ मलहोत्रा अपनी फिल्म के आलावा कियारा आडवाणी के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी खूब सुर्खिया बिखेर रहे है. सिध्दार्थ मलहोत्रा और कियारा आडवाणी के फैंस दोनो को एक साथ देखना काफी पंसद करते है.हलाकि सिध्दार्थ मलहोत्रा और कियारा ने अबी तक अपनी रिलेशनशिप के लेकर कोई भी ब्यान नही दिया है.हाल हि मे एक इटरव्यू का हिस्सा बने सिध्दार्थ मलहोत्रा ने इस बात को लेकर चुप्पी तोड़ी है.उन्होने कहा कि अगर मेरी शादी होती है ते इसमे छुपाने वाला कुछ भी नही.

एक इंटरव्यू का बने हिस्सा
दरअसल सिध्दार्थ मलहोत्रा ने हाल ही मे एक इंटरव्यू मे बताया कि अगर मै शादी को लेकर कोई अपडेट नही है.लेकिन मै मेरी शादी कब होगी इस बात का जवाब मै अपने कैलेडर को देख कर आपको बता दुंगा.क्योकि शादी सभी लोग करते है. इसमे छुपाने वाला कुछ भी नही .कियारा के साथ आने वाली फिल्मो को लेकर सिध्दार्थ ने जवाब देते हुए कहा कि बहुत सी फिल्मे अभी पाईपलइन मे है.जिसको लेकर जल्द ही घोषणा हेने वाली है.

कियारा के साथ जल्द सिध्दार्थ करेंगे शादी
कुछ दिन पहले सिध्दार्थ मलहोत्रा चिट चैट शो कॉफी विद करण मे शामिल हुए थे जहां पर करण ने उन्से कियारा के संग शादी को लेकर सवाल किया कि आप और कियारा शादी कब कर रहे है.इस बात का जवाब देते हुए सिध्दार्थ ने कहा कि हैप्पी लाईफ और हैप्पी फ्यूचर फिर करण ने कहा कि कियारा वहीं सिध्दार्थने कहा कि अगर कियारा होंगी तो और भी ग्रेट होगा.

यह भी पढे़ बिग बॉस ने खोली है इन सितारों की किस्मत, सनी लियोनी से लेकर नोरा फतेही का नाम है शामिल

आगामी फिल्म
बात अगर सिध्दार्थ मलहोत्रा कि अगामी फिल्म कि करे तो वह अपनी आने वाली फिल्म थैंक गॉड मे नज़र आने वाले है.इस फिल्म मे उनेके साथ राकुल प्रीत सिंह और अजय देवगण नज़र आने वाले है.फिल्म का निर्देशन इंन्द्र कुमार ने किया है.

यह भी पढे़ सिद्धार्थ मल्होत्रा की कियारा आडवाणी बनेगी क्या दुल्हन, करण जौहर ने दिया हिंट कहा…

The post जल्द ही शादी के बंधन मे बंधेगे सिध्दार्थ और कियारा,सिध्दार्थ ने किया खुल्लासा appeared first on Movie Review Preview.



Comments