ऐश्वर्या को सलमान खान से फिल्म के सेट पर लड़ना पड़ गया था भारी,एक्ट्रेस का करियर हो गया था ठप

बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान और विश्व सुंदरी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के रिलेशनशिप की चर्चा आज भी इंडस्ट्री में होती है.एक समय था जब दोनों की जोड़ी मीडिया में चर्चा का केंद्र बने रहते थे. दरअसल सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने एक साथ एक फिल्म में काम किया था और उसका नाम हम दिल दे चुके सनम है कहा जाता है कि इस फिल्म से ही दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ने लगी.दोनो की जबरदस्त बॉन्डिंग के कारण अकसर दोनो को स्पॉट किया जाता था. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला.सलमान खान के पजेसिव नेचर के कारण इस रिश्ते पर अंत लग गया.

होने लगा लड़ाई झगड़ा
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था.और इसकी खबर अकसर मीडिया में सुर्खियों की वजह बन जाती थी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक बार सलमान खान ऐश्वर्या के घर झगड़ा करने के लिए पहुंच गए थे.और इस वजह से ऐश्वर्या को बेइज्जती का सामना करना पड़ा था.

नशे की धूत में किया ये गंदा काम
दरअसल सलमान खान नशे की हालत में ऐश्वर के घर पहुंच कर घंटो दरवाजा पिता और तमाशा किया था.इस घटना को ऐश्वर्या के पड़ोसियों ने भी देखा था.और ऐश्वर्या की खूब बेइज्जती हुई थी.इसके बाद सलमान और ऐश की लड़ाई फिल्म चलते चलते के सेट पर भी हुई थी.इस लड़ाई के बीच शाहरुख खान आ गए थे.जिसके बाद सलमान ने शाहरुख से भी लड़ाई कर ली.

यह भी पढे़ मो अजहरुद्दीन से पहले सलमान खान से शादी करने वाली थी संगीता बिजलानी, छप चुका था शादी कार्ड,फिर…

ऐश को पड़ा महंगा
दरअसल इस लड़ाई बाद ऐश्वर्या को इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.और ऐश्वर्या की जगह फिल्म में रानी मुखर्जी को कास्ट कर लिया था.और यही वजह थी कि सलमान और शाहरुख को दोस्ती में बरसो दरार रही थी. वहीं ऐश्वर्या को सलमान खान की लड़ाई की वजह से कई सारे प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा गया था.

यह भी पढे़ सलमान खान और चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर ने पहले दिन किया धमकेदार कमाई,टॉप 5 पैन इंडिया फिल्म का बनी हिस्सा

The post ऐश्वर्या को सलमान खान से फिल्म के सेट पर लड़ना पड़ गया था भारी,एक्ट्रेस का करियर हो गया था ठप appeared first on free hookups sites.



Comments