दुनिया भर मे धूम मचा चुकी है पाकिस्तानी फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट,जानिए स्टारकास्ट की फीस

इन दिनो पाकिस्तानी फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट सिनेमाघर मे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रही है. ये फिल्म ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया मे धमाल प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है.फिल्म में पाकिस्तान कि खूबसूरत अदाकारा माहिरा खान और दमदार एक्टर फवाद खान लीड रोल प्ले करते हुए नज़र आए है.इसके अलावा हुमैमा मलिक,गोहर राशिद,बाबर अली,हमज़ा अली अब्बासी भी अहम किरदार निभाते हुए नज़र आएं है.जलिए जानते है इन स्टार कास्ट की फीस के बारे मे.

माहिरा खान

पाकिस्तान कि खूबसूरत अभिनेत्री माहिरा खान ने इस फिल्म मे लीड किरदार प्ले करते हुए नज़र आईं है.इस फिल्म मे उनके काम को काफी सराहा जा रहा है. रिपोर्टस के अनुसार माहिरा ने इस पिल्म मे काम करने के लिए 1 करोड़ की फीस मेकर्स से वसुली है.

फवाद खान

फवाद खान सिर्फ पाकिस्तान सिनेमा मे ही नही बल्कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री मे भी काम कर चुके हैं और उन्होंने इस फिल्म मे लीड रोल प्ले किया है.फिल्म कि कहानी फवाद खान के इर्द गिर्द घुमती है.बहरहाल इस फिल्म मे लीड रोल प्ले करने के लिए फवाद ने 2.20 करोड़ कि पीस चार्ज की है.

हुमैमा मलिक

बेहतरीन अदाकारा हुमैमा मलिक ने भी इस फिल्म मे लीड रोल प्ले करते हुए नज़र आई हैं.एक रिपोर्टस के अनुसार हुमैमा ने इस फिल्म मे काम करने के लिए 40 लाख रूपए कि फीस ली है.

गौहर राशिद

इस फिल्म मे माखा नट्ट का किरदार निभाने वाले अभिनेता गौहर राशिद ने 10 लाख रूपए कि फीस चार्ज कि है.

हमज़ा अली अब्बासी

एक्टर हमज़ा अली अब्बासी ने फिल्म मे नूरी नट्ट का किरदार प्ले करते हुए नज़र आए है.मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हमज़ा ने नूरी नट्ट का रोल प्ले करने के लिए 65 लाख रूपए की फीस चार्ज कि है.

यह भी पढ़े यश के साथ हार्दिक पांड्या ने साझा किया पोस्ट, कैप्शन में लिखा केजीएफ 3,जानिए बड़ी वजह

बाबर अली

पाकिस्तान के जाने माने अभिनेता बाबर ने फिल्म मे सरदार जट्ट का किरदार प्ले किया है.बाबर ने इस किरदार को प्ले करने के लिए 50 से 60 लाख रूपए वसुले हैं.

यह भी पढ़े साल 2022 में किस बॉलीवुड सेलिब्रिटी को किया गया सबसे ज़्यादा सर्च, जारी हुई Google की Most Searched Bollywood celebs list, जानिए किसने किया टॉप 

The post दुनिया भर मे धूम मचा चुकी है पाकिस्तानी फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट,जानिए स्टारकास्ट की फीस appeared first on Movie Review Preview.



Comments