तारक मेहता का उलटा चशमा मे काम करने वाले कलाकारों कि ये हैं लाइफ पार्टनर,किसी ने सीए से तो किसी ने लेखिका से रचाई है शादी

पिछले 14 साल से टीवी पर ऑन एयर हो रहा शो तारक मेहता का उलटा चश्मा के सभी किरदार आज लोगो के बीच एक खास पहचान रखते हैं.शो के सभी किरदार काफी शानदार हैं और दर्शक भी इन्हें काफी पसंद करते है.लेकिन आज कि स्टेरी मे हम उन किरदारो कि रियल लाईफ पार्टनर के बारे मे बताएंगे.

जेठालाल

शो मे जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी इस शो के सबसे चर्चित किरदारो मे से एक हैं.बता दें कि दिलीप कि पत्नी का नाम जयमाल जोशी है.और वह लाइमलाइट से काफी दूर एक सिपल जीवन व्यतीत करते हुए नज़र आती हैं.

आत्माकाम तुकाराम भिड़े

शो मे मंदार चंदवाकर आत्माराम तुका राम भिड़े का किरदार निभाते हुए काफी सुर्खिया बिखेरते है.उन्कि पत्नि का नाम स्नेहल है और वह भी गलैमर कि दुनिया से दूर रहना पंसद करती है.

बाबू जी

बाबू जी या चंपक चाचा का किरदार प्ले करने वाले अभिनेता अमित भट्ट भी काफी पॉपुलर हैं उन्होने कृति के साथ शादी रचाई है और उन्कि पत्नि भी लाइमलाइट कि दुनिया से काफी दूर रहती हैं.

तारक मेहता

शैलेश लोढ़ा इस शो मे तारक मेहता का किरदार प्ले कर चुके हैं.उन्कि पत्नी स्वाति लोढ़ा एक जानी मानी राईटर है और मैनेजमेंट पर किताबे लिखती हैं.

रीटा रिपोर्टर

रीटा रिपोर्टर का किरदार प्ले करने वाली अभिनेत्री प्रिया अहुजा ने डायरेक्टर मालव राजदा से शादी रचाई है.दोनो कि जोड़ी को फैंस काफी पंसद करते है.

दयाबेन

शो मे दयाबेन का किरदार निभाकर घर गर पहचान बनेने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी आज किसी परिचय की मोहताज नही है. उन्होने इस शो मे अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है.वकानी ने साल 2015 मे चार्टेड अकाउटेंट मयूर पंड्या से शादी रचाई थी.बाद मे कपल दो बच्चे के पैंरेंटस भी बने.हलाकि दिशा ने शो को अलविदा कह दिया है.और दर्शक शो मे वकानी की वापसी का इंतेज़ार कर रहे हैं.

The post free hookups sites appeared first on https://moviereviewpreview.com/kotlin-date/.



Comments