कलेक्शन:रणबीर कपूर की "संजू"ने बॉक्स ऑफिस मचाया तूफान,2 दिन में इतने करोड़ की कमाई कर बना दिया इतिहास !!

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू इस शुक्रवार देशभर में रिलीज हो चुकी है और रिलीज़ होते ही तगड़ा तूफान मचा दिया है।


समीक्षकों से लेकर दर्शकों ने फिल्म को पॉसिटिव रिस्पॉस दिया है जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी साफ दिख रहा है।


संजू ने पहले दिन.. यानि की शुक्रवार को 34.75 करोड़ की कमाई की है इसी के साथ संजू 2018 की सबसे बड़ी ओपनर भी बन चुकी है।


और इसी  के चलते  ये फिल्म आज भी आसानी से 30 करोड़ की कमाई कर सकती है। 


बिना की त्योहार या छुट्टी के रिलीज होने के बावजूद इस फिल्म ने इतनी बड़ी ओपनिंग देकर साबित कर दिया है कि यदि कंटेंट दमदार हो तो दर्शकों को भरोसा खुद ब खुद हो जाता है।


शनिवार और रविवार को फिल्म का कलेक्शन और भी बढ़ने वाला है ट्रैंड पंडितों की मानें तो संजू 3 दिनों में ही 110 करोड़ तक का आंकड़ा पार कर जाएगा।

खास बात है कि अगले हफ्ते भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है लिहाजा, संजू के पास कमाने के लिए काफी लंबा समय है।



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2IBEKuQ

Comments