कलेक्शन:रणबीर कपूर की "संजू"ने बॉक्स ऑफिस मचाया तूफान,2 दिन में इतने करोड़ की कमाई कर बना दिया इतिहास !!
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू इस शुक्रवार देशभर में रिलीज हो चुकी है और रिलीज़ होते ही तगड़ा तूफान मचा दिया है।
समीक्षकों से लेकर दर्शकों ने फिल्म को पॉसिटिव रिस्पॉस दिया है जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी साफ दिख रहा है।
संजू ने पहले दिन.. यानि की शुक्रवार को 34.75 करोड़ की कमाई की है इसी के साथ संजू 2018 की सबसे बड़ी ओपनर भी बन चुकी है।
और इसी के चलते ये फिल्म आज भी आसानी से 30 करोड़ की कमाई कर सकती है।
बिना की त्योहार या छुट्टी के रिलीज होने के बावजूद इस फिल्म ने इतनी बड़ी ओपनिंग देकर साबित कर दिया है कि यदि कंटेंट दमदार हो तो दर्शकों को भरोसा खुद ब खुद हो जाता है।
शनिवार और रविवार को फिल्म का कलेक्शन और भी बढ़ने वाला है ट्रैंड पंडितों की मानें तो संजू 3 दिनों में ही 110 करोड़ तक का आंकड़ा पार कर जाएगा।
Non-holiday... Non-festival release... Yet, #Sanju packs a PHENOMENAL TOTAL on Day 1... Emerges the BIGGEST OPENER of 2018 [so far]... Also, Ranbir's HIGHEST OPENER to date... Expected to cross ₹ 100 cr in 3 days, as per trends... Fri ₹ 34.75 cr. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) June 30, 2018
खास बात है कि अगले हफ्ते भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है लिहाजा, संजू के पास कमाने के लिए काफी लंबा समय है।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2IBEKuQ
Comments
Post a Comment