"मसान"फिल्म की एक्ट्रेस श्वेता की शादी की इन शानदार तस्वीरो ने मचाया सोशल मीडिया में बवाल.....

फिल्म ‘मसान’ की एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने गोवा में एक निजी समारोह में रैपर चैतन्य शर्मा उर्फ स्लोचिता से शादी कर ली है। 


जोड़े ने गोवा में एक रिजॉर्ट में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ शादी की श्वेता और चैतन्य की शादी में करीबी रिश्तेदार और मित्र ही शामिल हुए। 


इस कपल ने शनिवार को पूल और पजामा पार्टी रखी है श्वेता वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ और फिल्म ‘कार्गो’ में नजर आएंगी। 


इससे पहले श्वेता की मेहंदी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं उनके हाथों में रची मेहंदी का डिजाइन चर्चा में बना हुआ है। 


 दरअसल, श्वेता ने अपनी पूरी लव स्टोरी की जर्नी अपनी मेहंदी के जरिये शेयर करने की कोशि‍श की। 


बता दें कि श्वेता और चैतन्य एक दूसरे को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे थे खास बात यह है कि चैतन्य श्वेता से उम्र में 5 साल छोटे हैं। 


सामने आई शादी की तस्वीरों में श्वेता ने पिंक एंड गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ है, वहीं चैतन्य ने मरून रंग की शेरवानी पहन रखी है।



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2tPl6WX

Comments