बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों के साथ उनकी लाइफस्टाइल के बारे में जानने के लिए भी लोग उत्सुक रहते हैं। सिनेमाई जगत के धुरंधर सलमान अपनी आलीशान जिंदगी के लिए काफी लोकप्रिय हैं। करोड़ों रुपये कमाने वाले सलमान अपने लाइफस्टाइल पर भी करोड़ों खर्च करते हैं। वैसे तो सलमान के फैंस ये बात अच्छी तरह जानते हैं कि वो लग्जरी गाड़ियों के कितने शौकीन हैं, लेकिन गाड़ियों के अलावा सलमान अपनी वैनिटी वैन में भी सफर करना काफी पसंद करते हैं। शूटिंग के दौरान उन्हें अक्सर वैनिटी वैन में सफर करते देखा जा चुका है।
आइये आपको दिखाते हैं आखिर कितनी खास है सलमान की ये वैनिटी।
सलमान खान की ये वैनिटी वैन मोरफेस की ओर से डीजाइन की गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान की वैनिटी वैन की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।
इस वैनिटी में मेकअप रूम, बाथ रुम और मीटिंग रुम के साथ एक बेडरूम भी है।
सलमान की वैनिटी वैन को खासतौर पर उनके लिए ही डिजाइन किया गया है, जिसमें उन्हें घर जैसी फीलिंग मिलती है।
शूटिंग के दौरान सलमान फुर्सत के कुछ लम्हें इसी मीटिंग रूम में बिताते हैं।
सलमान की ही तरह बहुत से सुपरस्टार्स के पास इस तरह की वैनिटी वैन्स है, जिसे वो अपना घर ही समझते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान की वैनिटी वैन में एक कार पार्किंग की सुविधा भी है, यानी वैनिटी के साथ ही वो अपनी कार भी साथ लेकर जा सकते हैं।
वाकई सलमान की वैनिटी किसी आलीशान महल से कम नही है।
The post बेहद आलीशान है सल्लू भाई की वैनिटी वैन, इंटीरियर देख चरका जाएगा दिमाग appeared first on TopYaps.
from TopYaps https://ift.tt/2C8Jg64
Comments
Post a Comment