बिग बॉस 12: करणवीर को हरा नेहा पेंडसे बनी घर की नयी कैप्टन,अब क्या होगा जोड़ियों का.....

बिग बॉस के घर में कल "काल कोठरी" की सजा पर खूब बवाल हुआ और घरवाले एक दूसरे पर आरोप लगाते नज़र आये।


वही दूसरी और जब बिग बॉस घरवालों से नए कप्तान के चुनाव के लिए बोलते है तो करणवीर और नेहा का नाम आगे आता है।


घरवालों ने नेहा पेंडसे को अपना नया कैप्टन चुना है उनके मुकाबले करणवीर को कम वोट मिलते है।


खबरों की मानें तो अगली कप्तान नेहा पेंडसे होने जा रही हैं लग्जरी बजट के दौरान अन्य प्रतियोगियों द्वारा टॉर्चर होने वाली वह घर की पहली सदस्या थी।


नेहा को घर का कप्तान बन जाने से अब इस हफ्ते के एविक्शन से मुक्ति मिलेगी और वो अगले हफ्ते घर में होने वाले टास्क में संचालन का कार्य भी करेंगी।

अब आगे ये देखना है की नेहा किस तरह जोड़ियों की वाट लगाती है और जोडिया अपने नए कप्तान की बात मानती है या नहीं। 



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2IprSJz

Comments