बिग बॉस के "वीकेंड के वॉर " में हर बार कोई ना कोई सदस्य घर से बेघर होता है और इस बार एक जोड़ी घर से बाहर हो गयी है।
सभी को बीते कल के एपिसोड में दिख ही गया होगा कि रोशमी बानिक और कृति वर्मा शो से बाहर हो गईं हैं।
लेकिन कीर्ति इस बात से काफी नाराज दिखी और करणवीर को इस बात का जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा की एक फ्रेंड या भाई समझकर उन्होंने नोमिनेशन के बारे में उनके साथ डिस्कस किया था लेकिन करवीर ने बात सबके सामने बोलते हुए मुगे ही नॉमिनेट कर दिया।
अगर करणवीर को लगता है कि ये गलत था तो उसे मुझे वही पर ही रोक देना चाहिए था लेकिन, उसने इस बात का बहाना बना मुझे नोमिनेट कर धोखा दिया है।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2IpWZET
Comments
Post a Comment