वीडियो:सलमान ने गुस्से में लिया बड़ा फैसला,इस वीकेंड के वार में ये दो जोड़ियां हो जाएगी घर से बाहर.....

बिग बॉस सीजन 12 का अभी शुरूआती दौर चल रहा है और पहल्रे हफ्ते में बिग बॉस ने किसी भी सदस्य को घर से बेघर नहीं किया था। 


लेकिन इस वीकेंड के वार में बिग बॉस वो कसर पूरी करने वाले है खबरों के अनुसार आज एक नहीं 2 जोड़ियां घर से बाहर होने वाली है। 


ये फैसला सलमान ने बहुत ही गुस्से में बताय था सभी को बता दें कि पिछले हफ्ते इविक्शन के लिए रोमिल चौधरी, करणवीर बोहरा और निर्मल सिंह नॉमिनेट हुए थे लेकिन कोई भी बाहर नहीं गया था। 


वहीं इस बार दीपिका कक्कड़, कृति वर्मा और रोशमी बनिक नॉमिनेट हुई हैं अब आने वाली खबरों की मानें तो इस बार घर से बाहर होने वाली दो जोड़ियों में से एक-एक कंटेस्टेंट हैं। 


खबरों के अनुसार जिन्हे सबसे कम वोट मिले हैं वह दो जोड़ियां है और आज हो सकता है दोनों जोड़ियां घर से बाहर चले जाए। 


आपको बता दें कि वह दोनों जोड़ियां रोमिल और निर्मल के साथ कृति और रोशमी बानिक की है और इनमे कीर्ति और निर्मल सिंह के बाहर जाने के पुरे चांस है। 



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2zFxHjx

Comments