बॉलीवुड की सुपरस्टार सलमान को हर कोई जानता है और इनके कई फैन है लेकिन इनके साथ रहने वाले बॉडीगॉर्ड शेरा को भी सब अच्छे से जानते है जो की हर समय सलमान के साथ उनकी रक्षा के लिए रहते है बॉलीवुड में सबसे विश्वास करने वाले बॉडीगार्ड में शेरा का नाम सबसे पहले आता है क्योकि ये 20 साल से सलमान खान के बॉडीगार्ड है शेरा का नाम गुरुमीत सिंह जॉली, जिनको सबसे अच्छे बॉडीगॉर्ड में से एक माना जाता है लेकिन सबके मन में ये बात आती है की शेरा सलमान को मिले कैसे ?
20 साल से सलमान खान के बॉडीगार्ड
आपको बता दे की सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा इतने परफेक्ट है की उनको हाल ही में आये पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की सिक्युरिटी का जिम्मा शेरा को दिया गया था और ये पिछले 20 साल से सलमान के विश्वास बने हुए है और आपको अंदाजा भी नहीं होगा की इसके लिए वो सलमान से क्या कीमत लेते है आप चौक क्योकि शेरा को हर महीने 15 लाख सैलेरी मिलती है यानी साल के 2 करोड़ रुपये और इनका काम इतना आसान नहीं है ये कई बार भीड़ का रास्ता साफ़ करने के लिए इन्हे खुद कई किलोमीटर पैदल या दौड़ कर रास्ता साफ़ करना पड़ता है।
1995 में हुई थी सलमान से मुलाकात
आपको जानकार हैरानी होगी की शेरा ने 90 के दशक में सिक्युरिटी में जॉब करने की सोची थी और सलमान से मुलाकात 1995 में हुई थी एक बार फैन्स ने सलमान को बुरी तरह से घेर लिया था तब शेरा ने सलमान की रक्षा की थी और वो जब से सलमान के बॉडीगार्ड है
इनकी लाइफ पर फिल्म "बॉडीगार्ड "
और हर वक्त सलमान के साथ रहते है और भरोसा जीतने वाले और अपने बॉडीगार्ड की लाइफ को डेडिकेट करने के लिए सलमान ने फिल्म "बॉडीगार्ड " बनाई थी और ये जबरदस्त हिट हुई
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37M9Yww
Comments
Post a Comment