दुनिया से रुखसत करने वाले इरफ़ान के परिवार में थे इतने लोग

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता  इरफ़ान  खान 2018 से कैंसर की लड़ाई लड़ते बुधवार को मुंबई के हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली। 

Film actor Irfan Khan dies at 54

 इरफान खान के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है अचानक से तबीयत खराब हो जाने के कारण इरफान को सोमवार को मुंबई के हॉस्पिटल कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था। 

Irrfan Khan Death Today Latest Updates Bollywood Pay Condolence To ...

 वहां बताया कि उन्हें को इंफेक्शन हो गया है लेकिन बुधवार को उनके निधन की खबर सामने आई है दुनिया को अलविदा कहने वाले  इरफ़ान   खान के परिवार में उनकी पत्नी सूतापा सिकंदर बड़े बेटे  बाबिल  खान ,छोटे बेटे अयान खान ,बहन रुखसाना बेगम ,बड़े भाई इमरान खान और छोटे भाई सलमान खान। 

Irrfan Khan, 'Slumdog Millionaire' and 'Life of Pi' actor, dies at 54

जबकि कुछ दिनों पहले ही उनकी मां बेगम का 95 साल की उम्र में जयपुर में निधन हो गया और देश में लोग डाउन के कारण वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे सबसे पहले फिल्मफिल्म डायरेक्टर सुजीत सरकार ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी इसके तुरंत बाद ऑफिशल स्टेटमेंट भी सामने आ गया। 

Irrfan khan death news: Irrfan Khan death news irfan khan mothers ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3f0xnyq

Comments