ऋषि कपूर के जाते ही नसरुद्दीन शाह के हॉस्पिटल में भर्ती होने की झूठी खबरों से भर गया सोशल मिडिया यहां जाने इसकी सच्चाई
बॉलीवुड एक्टर नसरुद्दीन शाह को लेकर सोशल मीडिया में गुरुवार शाम से चल रही अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सरासर गलत साबित हुई।
इनमें कोई सच्चाई नहीं है इरफान खान और ऋषि कपूर के 1 दिन के अंतराल पर निधन होने के बाद अचानक कुछ लोग सोशल मीडिया में नसरुद्दीन शाह को लेकर भ्रामक पोस्ट डालना शुरू कर दी इस पर पहले नसीर की पत्नी सुप्रिया पाठक और बाद में उनके बेटे ने भी इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया।
एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए उनके बेटे ने बताया कि पापा एकदम ठीक है और घर पर हैं उनका स्वास्थ्य भी एकदम ठीक है इससे पहले सुप्रिया पाठक ने कहा था कि यह सारी खबरें गलत है इसके अलावा मीडिया से बात करते हुए उनके करीबी ने कहा कि नसीर साहब अपने घर में है और खैरियत में हैं।
हालांकि वह खुद खुद भी ऐसी खबरों को लेकर थोड़े परेशान और सकते में हैं नसीरके छोटे बेटे विवान शाह ने अपने पिता को एकदम ठीक होने की बात कही है सब ठीक है साथियों बाबा एकदम ठीक है उनके स्वास्थ्य की बातें गलत है अफवाह है।
उन्होंने और चिंटू जी के लिए प्रार्थना की है वह दोनों को बहुत याद कर रहे हैं उन्होंने दोनों परिवारों के लिए अपनी संवेदनाये जाहिर की है हम सभी दिल से दोनों के लिए दुखी हैं उनके जाने से महान क्षति हुई है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Yyx34n
Comments
Post a Comment