उतरप्रदेश में जन्म लिया है बॉलीवुड के इन दिग्गज ने,एक से बढ़कर एक नायब हीरे जिन्होंने पुरे देश में किया नाम रोशन !!

यूपी भारत का एक छोटा सा हिस्सा है इसे छोटा भारत भी कहे तो गलत नहीं होगा यहाँ पर कदम -कदम बोली बदलती है यूपी की जमीन से कई हीरे निकले जिन्होंने देश का मान रोशन किया। 


आज हम बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताते है जिन्होंने बॉलीवुड में यूपी का नाम रोशन किया। 


1 अमिताभ बच्चन :अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महनायक है उनका जन्म 11 ओस्तोबेर 1942 में इलाहबाद में हुआ था जी तभी तो प्रदेश का बच्चा-बच्चा गाये बच्चन-बच्चन अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी में कई उपलब्धिया हासिल की है और अपने यूपी का नाम रोशन किया है। 


2 प्रियंका चोपड़ा :प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल स्टार है वो भी यूपी की ही है। 



3 नवाजुद्दीन सिद्धकी :नवाजुद्दीन सिद्धकी मेरठ में जन्मे है वो काफी गरीब परिवार से है लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। 


4 कैलाश खेर :कैलाश खेर बॉलीवुड का जाना पहचाना  नाम है उन्होंने गायकी में अपना अलग ही स्थान बनाया है कैलाश खेर का जन्म मेरठ में हुआ हैं। 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



Comments