70 के दशक की ये खूबसूरत अभिनेत्रियां जो आज भी है पहले जैसी ही खूबसूरत,नंबर 2 की ख़ूबसूरती तो है वैसी की वैसी !!
बॉलीवुड में बहुत सी ऐसी ऐक्टर्स है जिनकी उम्र तो बहुत हो गई है लेकिन यह आज भी अपनी अदाओ से सभी को अपना दिवाना बना देती है इन सभी ऐक्टर्स की उम्र 65 से ऊपर ही है।

लेकिन आज भी इनका अंदाज बहुत हसीन है इन सभी ऐक्टर्स ने काफी हिट फिल्मो में काम किया है जिसमे इनका किरदार बहुत अच्छा देखने को मिला है।

जया बच्चन बॉलीवुड की सबसे सुन्दर ऐक्टर है अभी 9 अप्रैल को जया बच्चन 70 साल की हो गई है यह अपने ज़माने की सबसे मशहूर ऐक्टर रही है इनकी पहली फिल्म गुड्डी थी जिसमे इन्हे एक छोटी लड़की का रोल करते हुवे देखा गया था।

हेमा मालिनी अपने बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रीम गर्ल के नाम से काफी मशहूर है यह इतनी उम्र के बाद भी बहुत सुन्दर और हिट है इनका जन्म 16 ओक्टुबर 1948 में हुआ था।

बबिता अपने ज़माने की सबसे खूबसूरत ऐक्टर रह चुकी है इनकी शादी कपूर खानदान में हुई थी जिसके बाद इनका नाम बबिता कपूर हो गया इनका जन्म 1948 को हुआ था।

बॉलीवुड अभिनेत्री आशा पारेख 1992 में सरकार से पदम श्री अवॉर्ड प्राप्त कर चुकी है यह फिल्मो में ऐक्टर, डायरेक्टर और प्रोडूसर भी रह चुकी है और इनका जन्म 2 ओक्टुबर 1942 का है यह आपके समय की खूबसूरत ऐक्टर में रह चुकी है।
Comments
Post a Comment