सुशांत सिंह राजपूत की मोत के डेढ़ महीने के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने चुप्पी तोड़ी है।

अंकिता का कहना है कि सुशांत ऐसा शख्स नहीं था जो सुसाइड करें या डिप्रेशन में रहे अंकिता ने बातचीत में बताया कि सुशांत के लिए पैसे कभी मैटर नहीं करते थे वह तो छोटी चीजों में ही खुश रहता था जब अंकिता से पूछा गया कि क्या कम पैसों की वजह सुशांत डिप्रेशन में आ सकते हैं तो अंकिता ने कहा 'नहीं कभी नहीं 'सुशांत कभी मनी माइंडेड था ही नहीं हमेशा कहता था कि सब कुछ खत्म हो जाएगा तो मैं खेती कर लूंगा उससे पैसे कमा लूंगा।

सुशांत के लिए पैसा कभी इतना जरूरी नहीं था वह कुछ भी करके अपने आपको खुद से खड़ा कर सकता था तो पैसों की वजह से डिप्रेशन में जाने की बात गलत है मैं इन पर भरोसा नहीं करती अंकिता ने सुशांत के साथ हैप्पी मोमेंट्स याद किए उसका खुद का सेन्स ऑफ़ हूयमर था उसके अपने ही जोक्स होते थे वो खुद ही हंसता था पवित्र रिश्ता के समय हर दिन काफी अच्छा रहा काफी मोटिवेट करता था और कुछ सीखा जाता था उसे खाने का बेहद शौक था उसे खाना दे दो वह सब कुछ भूल जाएगा।

अंकित ने कहा सिंगिंग भी करता था गाना आए या ना आए फिर भी गाता था वह खुश रहता था सुशांत हर चीज को लेकर पैशनेट था उसके बड़े सपने थे उसे सब कुछ करना था सुशांत को डायरेक्टर ,प्रोड्यूसर भी बनना था सुशांत को चाहिए था कि उसे सब करना है मैं उसको जानती हूं और उसेवैसे ही याद करना चाहती हूं अंकिता ने कहा मैं सुशांत को हीरो ,एक बेहतरीन इंसान समझ कर जाने।

वह बच्चों को एजुकेशन देता था सुसाइड या डिप्रेशन उसके लिए बोलना गलत है उसके बारे में अच्छा बोलो
.
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
Comments
Post a Comment