बिग बॉस के इन विजेताओं को नहीं मिला ट्रॉफी जितने का कोई लाभ

बिग बॉस 14 के आगाज के साथ ही फिर से बिग बॉस की चर्चा होने लगी है। 

Bigg Boss 14 press conference LIVE UPDATES: Salman Khan introduces Jaan Kumar Sanu as a contestant | Entertainment News,The Indian Express

सलमान खान इस बार बिग बॉस के नए अंदाज में पेश कर रहे हैं बिग बॉस मे मैं अब तक 13  विजेता रहे हैं लेकिन इनमें से कई जीतने के बाद ही लोगों के दिलों को का जीतने में कामयाब नहीं हुए वहीं कईयों ने बिग बॉस की वजह से  कामयाबीको छुआ। 

If you set the bar, I'll raise it: Sidharth Shukla on aggression in 'Bigg Boss'

1 सिद्धार्थ शुक्ला :सिद्धार्थ शुक्ला 13  सीजन के विनर रहे थे शो के बाद उन्होंने  शहनाज गिल के साथ म्यूजिक वीडियो 'भुला दूंगा मैं 'दिखाई दिया इसके अलावा वह एक और वीडियो में नजर आए थे। 

Bigg Boss 12: Dipika Kakar called fake bahu after she loses cool at Deepak Thakur for 'inappropriate touch' - Janta Ka Reporter 2.0

2 दीपिका कक्कड़ :टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका ककक्ड़ बिग बॉस 12 विनर बनी थी इसके बाद वे सीरियल 'कहां हम कहां तुम 'में नजर आई थी हालांकि यह सीरियल ऑफ एयर हो चुका है लेकिन इसी दीपिका को इससे काफी अच्छी पहचान मिली थी। 

Bigg Boss 10' winner Manveer Gurjar all set to participate in this reality show | Bollywood News – India TV

 3 मनवीर गुर्जर :मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस 10 का खिताब जीता था वह आखिरी बार टीवी पर खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में नजर आए थे उसके बाद उनका कोई अता पता नहीं है। 

Prince Narula on trolls: No one has the right to put anyone down or question their hard work | Entertainment News,The Indian Express

 4 प्रिंस नरूला :प्रिंस नरूला बिग बॉस 9 के विनर बने थे शो के बाद और नच बलिए 9  में भी दिखाई दिए इसके अलावा प्रिंस नागिन 3 और बड़ो  बहू जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं इन दिनों वह रोडीज एक्सट्रीम को जज कर रहे हैं। 

Shweta Tiwari Age, Boyfriend, Husband, Family, Children, Biography & More » StarsUnfolded

 5 श्वेता तिवारी :श्वेता तिवारी बिग बॉस 4 की विजेता रही थी इसके बाद श्वेता ने कई फिल्मों में काम किया इन दिनों में टीवी सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन 'में काम कर रही है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



Comments