बिग बॉस 14 के आगाज के साथ ही फिर से बिग बॉस की चर्चा होने लगी है।
सलमान खान इस बार बिग बॉस के नए अंदाज में पेश कर रहे हैं बिग बॉस मे मैं अब तक 13 विजेता रहे हैं लेकिन इनमें से कई जीतने के बाद ही लोगों के दिलों को का जीतने में कामयाब नहीं हुए वहीं कईयों ने बिग बॉस की वजह से कामयाबीको छुआ।
1 सिद्धार्थ शुक्ला :सिद्धार्थ शुक्ला 13 सीजन के विनर रहे थे शो के बाद उन्होंने शहनाज गिल के साथ म्यूजिक वीडियो 'भुला दूंगा मैं 'दिखाई दिया इसके अलावा वह एक और वीडियो में नजर आए थे।
2 दीपिका कक्कड़ :टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका ककक्ड़ बिग बॉस 12 विनर बनी थी इसके बाद वे सीरियल 'कहां हम कहां तुम 'में नजर आई थी हालांकि यह सीरियल ऑफ एयर हो चुका है लेकिन इसी दीपिका को इससे काफी अच्छी पहचान मिली थी।
3 मनवीर गुर्जर :मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस 10 का खिताब जीता था वह आखिरी बार टीवी पर खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में नजर आए थे उसके बाद उनका कोई अता पता नहीं है।
4 प्रिंस नरूला :प्रिंस नरूला बिग बॉस 9 के विनर बने थे शो के बाद और नच बलिए 9 में भी दिखाई दिए इसके अलावा प्रिंस नागिन 3 और बड़ो बहू जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं इन दिनों वह रोडीज एक्सट्रीम को जज कर रहे हैं।
5 श्वेता तिवारी :श्वेता तिवारी बिग बॉस 4 की विजेता रही थी इसके बाद श्वेता ने कई फिल्मों में काम किया इन दिनों में टीवी सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन 'में काम कर रही है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
Comments
Post a Comment