प्रियंका चोपड़ा नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी है।
प्रियंका ने हॉलीवुड सिंगर निक जोनस से शादी की है आपको बता दें कि शादी के बाद से ही दोनों चर्चा में बने रहते हैं लेकिन अब निक जोनास और उनके भाइयों पर एक महिला ने आरोप लगाया है दरअसल एक अश्वेत महिला ने तीनों भाइयों पर आरोप लगाया है कि 'थैंक्सगिविंग की परेड 'के मौके पर तीनों भाइयों ने उस महिला का मजाक बनाया है जिस महिला भाइयों पर आरोप लगाया है उसका नाम 'टेलर गेरोन ' पेशे से एक लेखकव स्टैंडअप कॉमेडियन है।
वह न्यूयॉर्क ब्रुकलाइन शहर में रहती है उन्होंने ट्वीट कर जोनस ब्रदर्स के खिलाफ अपनी शिकायत लिखी है टेलर ने लिखा थैंक्सगिविंग की सबको शुभकामनाएं एक बार में जोनस भाइयों के साथ थैंक्सगिविंग परेड में थी और उन तीनों ने वहां मेरा बहुत मजाक उड़ाया इसके बाद टेलर ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है तस्वीर काफी ब्लर है टेलर ने लिखा है फोटो साफ नहीं है क्योंकि उस समय वहां बारिश हो रही थी यही वह जगह है जहां पर जोनस भाइयों ने मुझे काफी परेशान किया वह बाकी सब कुछ सब कुछ ठीक-ठाक था सिवाय इन तीनों भाइयों के।
टेलर के ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है साथ ही लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं हालांकि निक जोनास और उनके भाइयों की तरफ से महिला के आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं आई है ना ही प्रियंका चोपड़ा इस मुद्दे पर कुछ कहा है।
i am this blur it was raining and i was being bullied by a band of lip syncing siblings, all in all a great experience pic.twitter.com/g0sPvTPSxY
— taylor garron (@taylorgarron) November 26, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
Comments
Post a Comment