करीना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया तो सोशल मिडिया पर तैमूर के स्टारडम को लेकर ऐसे बने फनी मिम्स ,यहां देखे
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने 21 फरवरी को बेटे को जन्म दिया जिसे लेकर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स के बीच ख़ुशी माहौल है और सभी लोग इसे करीना कपूर और सैफ अली खान को बधाइयां दे रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे सोशल मीडिया यूज़र भी है जो तैमूर के छोटे भाई आने की खुशी में फनी मीन्स भी शेयर कर रहे हैं दरअसल तैमूर सभी स्टार किड्स में सबसे फेमस बच्चा है मिडिया उसकी एक तश्वीर लेने के लिए उसके पीछे भगति रहती है।
News: #KareenaKapoorKhan and #SaifAliKhan blessed with their second baby boy. #TaimurAliKhan : pic.twitter.com/L7BtJU82bn
— Palash Jain (@bhut_tezz) February 21, 2021
लेकिन अब करीना कपूर के दूसरे बच्चे के जन्म के बाद और तैमूर के छोटे भाई आने की खुशी में कुछ लोगों का मानना है कि अब तैमूर की पॉपुलेरिटी कम हो जाएगी क्योंकि मीडिया और पैपराजी उनके छोटे भाई की फोटो के लिए भागेगी।
*Taimur's reaction after hearing he's become big brother now* pic.twitter.com/9DcfQyoHz7— SharmaJi (@SharmajiKeTweet) February 21, 2021
इसी बात पर बहुत सारे मिम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इसमें तैमूर की फोटो बनाकर लिखा गया है की अब तो मेरा कॅरियर बर्बाद हो गया आप यहां पर फनी मिम्स देख सकते है । बता दे कि करीना कपूर को शनिवार रात ही ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।
#SaifAliKhan #KareenaKhan are Blessed with baby boy....Meanwhile Taimur : pic.twitter.com/TXlnDxsuGv— PiyushTweets (@PiyushTweets1) February 21, 2021
#KareenaKapoorKhan #SaifAliKhan blessed with baby boy.Le taimur : pic.twitter.com/EZXKikKETN— M A S A L U (@YourMasalu) February 21, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
Comments
Post a Comment