करीना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया तो सोशल मिडिया पर तैमूर के स्टारडम को लेकर ऐसे बने फनी मिम्स ,यहां देखे

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने 21 फरवरी को बेटे को जन्म दिया जिसे लेकर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स के बीच ख़ुशी माहौल  है और सभी लोग इसे करीना कपूर और सैफ अली खान को बधाइयां दे रहे हैं। 


वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे सोशल मीडिया यूज़र भी है जो तैमूर के छोटे भाई आने की खुशी में फनी मीन्स भी  शेयर कर रहे हैं दरअसल तैमूर सभी स्टार किड्स में सबसे फेमस बच्चा है मिडिया उसकी एक तश्वीर लेने के लिए उसके पीछे भगति रहती है।



 लेकिन अब करीना कपूर के  दूसरे बच्चे के जन्म के बाद और तैमूर के छोटे भाई आने की खुशी में कुछ लोगों का मानना है कि अब तैमूर की पॉपुलेरिटी  कम हो जाएगी क्योंकि मीडिया और पैपराजी उनके छोटे भाई की फोटो के लिए भागेगी।

इसी बात पर बहुत सारे मिम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इसमें तैमूर की फोटो बनाकर लिखा गया है की अब तो मेरा कॅरियर बर्बाद हो गया आप यहां पर फनी मिम्स देख सकते है ।  बता दे कि करीना कपूर को शनिवार रात ही  ब्रीच  कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।


 


 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



Comments