बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी पत्नी को बाइक पर पीछे बिठाकर घुमाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में यह वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें विवेक बिना हेलमेट और मास्क पहने बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं विवेक इस वीडियो का सामने आते ही सामाजिक कार्यकर्ता मीनू वर्गिस ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को राज्य पुलिस यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए ओबरॉय के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
इसके बाद मुंबई पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने के लिए एक्टर के खिलाफ चालान जारी किया साथ ही सांताक्रुज ट्रैफिक पुलिस विवेक पर पुलिस ने भी जुर्माना लगाया आपको बता दें कि विवेक ने 14 फरवरी के दिन अपने ट्विटर किया था जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ फिल्मी स्टाइल में मुंबई की सड़कों पर बाइक राइड का मजा लेते हुए दिख रहे थे।
विडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था 'मैं मेरी पत्नी और वो के साथ इस प्यारे वैलेंटाइन डे की शुरुआत लेकिन उनके इस वीडियो ने उनके लिए मुसीबत खड़ी कर दी।
What a start of this lovely valentine's day with Main, Meri patni aur woh! A refreshing joyride indeed!...@harleydavidson#WohAaGayi #HarleyDavidson #valentinespecial #loveforbikes #bikesofinstagram #loveandwheels#vroomValentine pic.twitter.com/THXrBllOVi— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) February 14, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
Comments
Post a Comment