बॉलीवुड में धूम मचाने आने वाली है साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रीमेक

बॉलीवुड में साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिंदी रिमेक बनाने का चलन  है और यह दर्शको को काफी पसंद भी आती है और ये फिल्मे बॉक्स ऑफिस में जोरदार बिजनेस करते हैं। वान्टेड, दबंग, सिंघम, दृश्यम और हालिया रिलीज कबीर सिंह साउथ फिल्मो का हिंदी रिमेक है जो सुपरहिट रही है। इसके अलावा कुछ साउथ की ब्लॉकबस्टर है जिनके हिंदी रीमेक का काम जोर-शोर से चल रह है। 


साल 2017 में आयी आर माधवन और विजय सेतुपति की सुपरहिट फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान नजर आने वाले है , फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन एक गैंगस्टर को रोल प्ले कर रहे है , सैफ अली खान पुलिस की भुमिका में दिखाई देने वाले है , फलहाल फिल्म शूटिंग की शुरुवात नहीं हुई हैं।



सुपरहिट फिल्म ‘कैथी' के रीमेक पर निर्माता काम कर रहे है जो जल्द ही देखने को मिलेगा। इस फिल्म के रीमेक में मुख्य भूमिका में अजय देवगन नजर आएंगे।साथ ही फिल्म को अजय देवगन की कंपनी एडीएफ और रिलायंस एटरटेनमेंट एंड ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स साथ मिलकर बना रहे हैं। 


4साउथ की एक और सुपर हिट फिल्म ‘अरुवी' जल्द भी जल्द ही हिंदी अवतार में  दर्शको के सामने आने वाली है। जिसमे लीड रोल फातिमा सना शेख निभा रही हैं। अरुवी 2017 में रिलीज हुई थी। 


साउथ की ही जबर्दस्त फिल्म ‘मानागरम' भी जल्द हमें हिंदी में देखने को मिलने वाली है , इस फिल्म के हिंदी रिमेक में रणवीर शौरी, विजय सेठपति, विक्रांत मैसी और संजय मिश्रा जैसे कलाकार नजर आने वाले है ।



साउथ की ही एक थ्रिलर फिल्म ‘ध्रुवंगल' भी बॉलिवुड के दर्शको को देखने को मिलेगी जिसे साजिद नाडियाडवाला लेकर आ रहे हैं , जिसमे मुख्य भूमिका वरुण धवन और परीणीति चोपड़ा नजर आएंगे ।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

Comments