KGF-2 में होगा नोरा फतेही का धमकेदार आइटम नंबर

बॉलीवुड में अपने डांस से सबको दीवाना बनाने वाली नोरा फतेही को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है की इस बार नोरा फतेही को एक बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगा है। जानकरो से प्राप्त सूचना के अनुसार नोरा फतेही सुपरस्टार यश की KGF के स्वीकल केजीएफ 2 में अपने आइटम नंबर से धमाका करने वाली है। खबरें हैं कि डांस नंबर में नोरा फतेही पहली बार यश के साथ रोमांस करते नजर आएंगी ।और यह पहला मौका जय होगा जब नोरा और यश एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे।


फ़िलहाल यह सिर्फ बॉलीवुड में फैली खबरे है और मेकर्स ने ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है परन्तु नोरा फतेही के फैंस इन खबरों से काफी एक्सीटेड हैं साथ ही यश के फेन्स को भी केजीएफ की अपार सफलता के बाद केजीएफ 2 को लेकर खासा क्रेज है।


जानकरो के अनुसार 1975 की सुपरहिट फिल्म 'शोले' के आइटम सॉन्ग 'महबूबा' को नए अवतार में केजीएफ 2 में दर्शकों के लिए पेश किया जाएगा और महबूबा होंगी नोरा फतेही होंगी।


KGF में भी धमाकेदार आइटम नंबर  'गली गली'  में मौनी रॉय ने दर्शको को थिरकने पर मजबूर किया।जो की 1989 की 'त्रिदेव' फिल्म के गाने का रीमिक्स था।


फिलहाल केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट 16 जुलाई राखी गयी है , पर  कोरोना के चलते तय समय पर फिल्म रिलीज होना बेहद मुश्किल लग रहा है ।


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


Comments