दबंग सीरिज पर लगा विराम , अब नहीं आएंगे चुलबुल पण्डे

दबंग फिल्म के जरिये सलमान खान ने अपना खोया हुआ स्टारडम वापस पाया था , जिसकी शुरुवात फिल्म वांटेड से हुई पर दबंग की सफलता ने सलमान को वापिस शिखर पर ला दिया जिसके बाद सलमान ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा।


 चुलबुल पांडे किरदार लोगो में बेहद लोकप्रिय हुआ क्योकि सलमान इसे अलग ही तरीके से निभाया। एक्शन और कॉमेडी के साथ डायलॉग डिलीवरी में बदलाव,शर्ट में पीछे की ओर चश्मा ,बार-बार 'छेद कर देंगे' वाला संवाद ने चुलबुल को यादगार बनाया।


सलमान खान और मेकर्स ने चुलबुल पांडे को भुनाए जाने के लिए दो साल बाद ही दबंग 2 नाम से एक और फिल्म बना डाली।पर इस बार दर्शकों को मजा कम आया पर फिल्म हिट साबित हुई। सलमान दर्शको का मूड समझ गएऔर दबंग 3 को बनाने में थोड़ा समय लिया। 


2019 में चुलबुल पांडे की दबंग 3 रिलीज फिल्म सीरिज की सबसे कमजोर कड़ी साबित रही हुई। लमान के फैंस भी फिल्म देख कर माथा पकड़ कर बैठ गए और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धड़ाम हो गई। 


जानकरो  जा रहा है कि सलमान को चुलबुल पांडे के किरदार से खास लगाव है उनका मानना है कैरेक्टर को लोग बहुत पसंद करते हैं,कहानी अच्छी मिल जाए तो दबंग 4 को भी बनाया जा सकता है। 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


Comments