अजय देवगन की फिल्म द्रश्य्म उनके फेन्स द्वारा बेहद पसंद की गई थी ,आज भी छोटे परदे पर फिल्म को अच्छी टीआरपी मिलती है।अब अजय देवगन के फैंस के लिए खुशखबरी है कि इस फिल्म का दूसरा भाग द्रश्य्म -2 पर जल्द काम शुरू होने जा रहा है।
द्रश्य्म एक मलयालम हिट फिल्म का हिंदी रीमेक थी जिसका मालयम भाषा में अभिनेता मोहनलाल के मुख्य रोल में दूसरा भाग हाल ही में बनाया गया है और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।
पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल ने हिंदी रीमेक के लिए फिल्म के राइट्स खरीदे लिए हैं। पैनोरमा स्टूडियोज़ के कुमार मंगत ने कहा द्रश्य्म की शानदार सफलता को देखते हुए हम इसका दूसरा भाग हिंदी में बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मलयालम द्रश्य्म 2 निर्देशित जीतू जोसेफ के अनुसार पैनोरम स्टूडियोज़ ने हिंदी रीमेक के राइट्स खरीदे है और हिंदी में बनाने के बाद यह फिल्म ज्यादा दर्शकों तक पहुंचेगी।
जानकारों के अनुसार द्रश्य्म-2 की कहानी वहीं से आगे चलेगी जहा पर द्रश्य्म खत्म हुई , फिलहाल फिल्म में लीड रोल कौन निभाएगा इसके लिए किसी भी प्रकार का ऑफिशियलअनुसमेंटनहीं हुई है, परन्तु सूत्रों के अनुसार अजय देवगन ही लीड रोल में होंगे।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
Comments
Post a Comment