अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म 'शेरशाह' का टीजर रिलीज करने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है,सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी पहली बार साथ में देख इनके फैंस फिल्म के रिलीज के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है,भारत पाकिस्तान के बिच हुए कारगिल युद्ध के दौरान विक्रम बत्रा का कोडनेम था शेरशाह ,जिसे फिल्म के टाईटल के रूप में रखा भी गया है,फिल्म के टीजर को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने फैंस के साथ शेयर करने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है।
निर्देशक विष्णु वर्धन ,धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट के संयुक्त रूप से निर्मित यह फिल्म साल की सबसे बड़ी वार ड्रामा है जिसे स्वतंत्रता दिवस वीकेंड तक रिलीज़ किया जाएगा ,भारत साहिर 240 से ज्यादा देशों के प्रशंसक 12 अगस्त से अमेज़न प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को देख सकते है।Heroes live on through their stories. We are honoured to bring to you the true story of the Kargil War hero, Captain Vikram Batra (PVC). A film with a long journey for me & a real life character I am proud to play. #ShershaahOnPrime comes out on 12th August only on @PrimeVideoIN pic.twitter.com/Ca416NEbBH
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) July 15, 2021
शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुख्य रोल में हैं साथ ही शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अंकिता गोराया, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शाताफ फिगर और पवन चोपड़ा भी अहम् भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म शेरशाह पराक्रम, प्रेम और बलिदान की कहानी है.जो की कॅप्टन विक्रम बत्रा के शौर्य को सेलिब्रेट के साथ उनके सर्वोच बलिदान का सम्मान करती है।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
Comments
Post a Comment