छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी 'बिग बॉस14 ' विनर एक्टर्स रुबीना दिलेक अब बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने वाली है वह म्यूजिक कंपोजर से निर्देशक के जगह कदम रखने जा रहे पलाश मुच्छल की फिल्म में दिखाई देने वाली है
इस फिल्म का नाम 'अर्थ ' है इस फिल्म में रुबीना के साथ एक्टर्स हितेन तेजवानी और राजपाल यादव दिखाई देने वाले है इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर 2021 में शुरू होने वाली है रुबीना के बॉलीबुड डेब्यू से उनके फेन्स काफी खुश है
रुबीना दिलेक ने एक्टिंग में आने से पहले 'मिस शिमला 2006 'और मिस नार्थ इंडिया 2008 ' ब्यूटी पेजेट जीत चुकी है उन्होंने साल 2008 में टीवी शो 'छोटी बहु 'से अपने करियर की शुरुआत की है और अब ये बॉलीबुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हो चुकी है
रुबीना दिलेक टीवी के शो शक्ति से काफी पसंददीदा एक्टर्स बन गयी है इस शो में ये किन्नर का रोल करके लोगो के दिलो में जगह बना ली है इसके आलावा ये सास बिना ससुराल ,जिनी और जुजु देवो के देव महादेव जैसे और भी शो में नजर आ चुकी है
Comments
Post a Comment