डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर एक के बाद एक नई वेब सीरीज़ और फ़िल्मों का एलान

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने कई वेब सीरीज़ और नयी फ़िल्मों का एलान कर दिया है जिसमे से कुछ वेब सीरीज़ के अगले सीज़न शामिल हैं और कुछ के पहले सीज़न रिलीज किये जायेंगे ,यह सभी वेब सीरीज़ और फ़िल्में अलग-अलग जॉनर की होने वाली हैं, पॉलिटिकल थ्रिलर और क्राइम ड्रामा तक यहाँ देखने को मिलने वाला है ,जिनमे कैयो में नयी स्टार कास्ट के साथ ही  अजय देवगन, सुष्मिता सेन, प्रतीक गांधी और सिद्धार्थ जैसे दिग्गज भी नजर आएंगे। 


हाल ही इस प्लेटफॉर्म ने एक वर्चुअल इवेंट मेंइन सभी शोज़ की घोषणा करि जिसके दौरान वेब सीरीज़ और फिल्म के कलाकार अजय देवगन, शबाना आज़मी, कुणाल कपूर, प्रतीक गांधी, सिद्धार्थ, ऋचा चड्ढा, कीर्ति कुल्हरी, शेफाली शाह मौजूद रहे। 


इस दौरान अजय देवगन ने सिक्स सस्पेक्ट्स नमक वेब सीरीज़ जिसे वो प्रोड्यूस कर रहे हैं का एलान किया है,जो की विकास स्वरूप के नॉवल का अडेप्टेशन बतया जा रहा है ,विकास स्वरूप वहीं है, जिनके नॉवल पर स्लमडॉग मिलियनरे नाम से डैनी बॉयल ने ब्रिटिश फ़िल्म बनायी और कई ऑस्कर अवॉर्ड्स जीत लिये। 


अजय देवगन की इस सिक्स सस्पेक्ट्स का निर्देशन तिग्मांशु धूलियाकरेंगे और स्कैम 1992 वेब सीरीज फेम प्रतीक गांधी और ऋचा चड्ढा मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। 


डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज़ रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस में भी अजय देवगन लीड रोल निभा रहे हैं, जिसमे एशा देओल उनके साथ दिखेंगी, इसके साथ ही एशा डिजिटल डेब्यू भी कर रही हैं,साथ ही अजय की मोस्ट वेटेड फ़िल्म भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया भी 13 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है।


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

Comments