बॉलीबुड एक्टर्स नोरा फ़तेहि डांसिंग क्वीन से जानी जाती है एक्टर्स अपने डांस से अपने फेन्स को दीवाना करती है और अब 'भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया ' से नोरा का नया सॉन्ग'जालिम कोका कोला ' रिलीज हो गया है ये गाना लोगो को काफी पसंद आ रहा है रिलीज होते ही ये गाना काफी वायरल हुआ है
इस गाने में नोरा फ़तेहि ने स्काई ब्लू कलर के लहंगे पहना दिखाई दे रही है अपने बालो को खुला किया है और हाथो में चुडिया व मेकउप के साथ ये इस गाने में ये बेहद खूबसूरत लग रही है इस गाने के एक्टर्स ने अपने फेन्स को फिर से दीवाना बना दिया है
इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है इसका म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है नोरा के इस गाने को गणेश आचर्य ने कोरियोग्राफ किया है और ये टी सीरीज के बैनर तले रिलीज होगा ये गाना सोशल मिडिया पर काफी धूम मचा रहा है।
नोरा फ़तेहि फिल्म 'भुज ;द प्राइड ऑफ़ इंडिया ' में एक जरुरी रोल करने वाली है ये फील 13 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी इस फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त,सोनाक्षी सिन्हा ,नोरा फ़तेहि ,शरद कलेकर, एमी विर्क अपने जरुरी किरदार में दिखाई देने वाले है
Comments
Post a Comment