सुपर स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चेप्टर 2 'की रिलीज डेट आयी सामने , इस फिल्म में संजय दत्त ,रुबीना टंडन आयगे नजर

साऊथ सुपरस्टार यश की  मोस्ट अवेटेड फिल्म ' के जीएफ चेप्टर 2 ' को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है इस फिल्म का फेन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है और अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गयी  है और फेन्स का इंतजार खत्म हो गया है 

यश ने सोशल मिडिया पर फिल्म का एक नया पोस्टर पोस्ट किया  इस पोस्टर  में पूरी स्टार्कट्स  दिखाई दे रही है इस पोस्टर को शेयर करते हुए यश ने लिखा ,आज की अनिश्तित्ताए हमर संकल्प में देरी ही करेगी ,लेकिन वादे  के अनुसार ही स्थति बन सकती है हम '10 अप्रेल 2022 'को सिनेमाघरों में आ  रहे है  

'केजीएफ चेप्टर 2 ' फिल्म विजय किरगंदुर  ने बनाई है और प्रशांत निल इसके निर्देशक है ,जिसे एक्सेल एंटरटेनमेंट ,होम्बल फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गयी है केजीएफ चेप्टर 2 को पेन इंडिया 5 भाषाओ में रिलीज  होगी 

इस फिल्म में साऊथ स्टार यश  के साथ बॉलीबुड एक्टर्स संजय दत्त और रवीना टडन भी जरुरी किरदार निभाएगी फिल्म में संजय दत्त अधीर का किरादर करने वाले है  फिल्म का पहला पार्ट 2018  में रिलीज हुआ था जिसे कई भाषाओ में रिलीज किया गया था   
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

Comments