विशाल भारद्वाज कमीने के बाद ला रहे है 'कुत्ते'

साल 2009 में विशाल भारद्वाज की शाहिद कपूर के लीड रोल वाली फिल्म आयी थी जिसका नाम था कमीने , इस फिल्म से शाहिद ने अपनी चॉकलेट बॉयवाली छवि को तोड़ते हुए एक दमदार अभिनेता के रूप सामने आये थे , 12 साल पहले जब इस फिल्म ‘कमीने’ की घोषणा के वक़्त टाइटल पर काफ़ी विवाद हुआ था, जिसमे लोगो ने कहा की एक गाली को फ़िल्म का टाइटल रखा जा रहा है , जिसके बाद गीतकार गुलज़ार  बयान दिया की “कमीने गाली नहीं है, बल्कि प्यार दर्शाने वाला शब्द है.”



हाल ही 23 अगस्त 2021 को विशाल भारद्वाज द्वारा नई फ़िल्म की घोषणा की गयी है , जिसका टाइटल सुनाने में लगेगा मानो फिल्मोग्राफी में विशाल का ‘प्यार दर्शाने वाले शब्दों’ का अलग ही भण्डार है विशाल भारद्वाज की इस नई फ़िल्म नाम है ‘कुत्ते’
फिल्म की घोषणा करते हुए विशाल ने अपने ट्विटर पर लिखा:ना ये भौंकते हैं, ना ग़ुर्राते हैं… बस काटते हैं! प्रस्तुत हैं ‘कुत्ते’.

फ़िल्म की स्टार कास्ट में अर्जुन कपूर , कोंकणा सेन शर्मा . नसीरुद्दीन शाह . तब्बू, कुमुद मिश्रा शामिल है , साथ ही 2 साल पहले विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ में काम कर चुकीं राधिका मदान भी इस फिल्म ‘कुत्ते’ का हिस्सा हैं। 



फिल्म को डायरेक्ट करंगे विशाल भारद्वाज के सुपुत्र आसमान भारद्वाज, जिनका इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू है, इस फिल्म को आसमान और विशाल भारद्वाज ने साथ मिलकर ही लिखा है, फिल्म अभी प्री- प्रोडक्शन स्टेज में है, जिसकी शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है। 



Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

Comments