बॉलीवुड के खिलाडी कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘बेलबॉटम’ की सक्सेस का आनंद ले रहे है , साथ ही उनकी अगली फिल्म ‘अतरंगी रे’ काफी चर्चा का विषय बानी हुई है , इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान और साउथ स्टार धनुष लीड रोल में नजर आने वाले है , इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है,हलाकि अभी फिल्म की रिलीज में अभी काफी वक्त है।
बॉलिवुड गलियारों से मिली जनक्रो के मुताबिक ‘अतरंगी रे’ में अक्षय का किरदार वास्तविकता में नहीं है बल्कि सारा अली खान की इमैजिनेशन मात्र है, मतलब अक्षय का किरदार सारा अली खान के दिमाग की उपज के रूप में दिखया गया है,फिल्म की कहानी के मुताबिक सारा एक हैंडसम आदमी के साथ रिलेशनशिप बनाना चाहती है और उसकी इसी इमैजिनेशन से अक्षय कुमार के किरदार का जन्म है।
फिल्म में धनुष सारा से प्यार करते है परन्तु धनुष को सारा के इमैजिनेशन में उपजे अक्षय के साथ कॉम्पिटिशन करना पड़ता है.क्योकि सारा के मुताबिक अक्षय दुनिया के सबसे परफेक्ट आदमी हैं,इसलिए धनुष खुद अक्षय से ज्यादा परफेक्ट बनने की कोशिश करते है ,दिहल फिल्म टीम की और इस पर कोई टिपणी नहीं की गयी है।
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमे उन्होंने जादूगर जैसे कपड़े पहने हुएहाथ में ताश का पत्ता लिए है , जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग को पूरा कर लिया गया है ,साथ ही धनुष और सारा का आभार जताया।
जानकारों के मुताबिक यह भी अटकले लगायी जा रही है की इस फिल्म में अक्षय जादूगर का किरदार निभा रहे हैं,इन सभी अटकलों पर विराम तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही लगेगा।
Comments
Post a Comment