फिल्म 'तड़प 'की रिलीज डेट आयी सामने, इस फिल्म में आहान शेट्टी और तारा सुतारिया की खूबसूरत लव स्टोरी आएगी नजर
नाडियाडवाला ग्रेडसन एंटरटेनमेंट की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'तड़प - एन इन्क्रेडिबल लव स्टोरी ' ये तारा सुतरिया के साथ बॉलीबुड में आहान शेट्टी की पहली फिल्म है इस फिल्म को लेकर फेन्स को बेसब्री से इंतजार है
आहान शेट्टी और तारा सुतरिया की इस फिल्म तड़प की रिलीज डेट सामने आ गयी ये फिल्म 3 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी है
इसका एक जबरदस्त पोस्टर भी शेयर किया गया है इस 'तड़प ' फिल्म से आहान के पहले पोस्टर को देखने के बाद इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है और एक नया वेहरा देखने की उम्मीद है
इस फिम का निर्माण साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया गया है और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह निर्मित रजत अरोड़ा द्वारा लिखित और फिल्म में भावनापूर्ण संगीत प्रीतम द्वारा कियागया है
'तड़प' मिलन लुथरिया निर्देशित फिल्म है इस फिल्म में आहान शेट्टी ,तारा सुतारिया,सौरभ शुक्ला,कुमुद मिश्रा और सुमित गुलाटी नजर आने वाले है।
Comments
Post a Comment