बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल काफी दिनों से फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसमे उनके साथ सारा अली खान नजर मुख्य भूमिका में नजर आने वाली थी , जानकारों के अनुसार फिल्म को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
खबरों के अनुसार आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' ठंडे बस्ते में जा चुकी है , जिसके चलते मेकर्स को करीब 30 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
जानकारों के अनुसार फिल्म प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला इस प्रोजेक्ट पर करीब 30 करोड़ खर्च कर चुके हैं, अब कब उन्होंने इस प्रोजेक्ट का बजट जोड़ा तो उनके अनुसार यह काफी महंगी फिल्म हो जाएगी,साथ ही कोरोना संक्रमण के चलते फिल्में सिनेमाघरों से कोई खास बिजनेस नहीं दे पा रही हैं।
जिसके चलते रॉनी स्क्रूवाला कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं, वह अभी तक हुआ खर्च 30 करोड़ को नुकसान के रूप में सहने के लिए तैयार हैं, खबरों के मुताबिक यह फिल्म करीब 300 करोड़ रुपए के बजट में बनाने वाली थी।
आदित्य धर ने फिल्म का लुक भी जारी किया था, जिसमे विक्की कौशल के किरदार की जानकारी देते हुए बतया इस रोल के लिए विक्की को अपना वजन 100 किलो से ज्यादा करना होगा।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
Comments
Post a Comment