28 साल में इतनी बदल गई है “हम आपके हैं कौन” की रीटा की देख पहचानना हो जाएगा मुश्किल

साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ आज अपने 28 साल पूरे कर लिए हैं. यह फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा धमाल मचाई थी. लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म को रिलीज़ हुए 28 साल बीतने के बाद आज भी लोग इस फिल्म को देखने के लिए आतुर रहते हैं. ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म ने सलमान खान और माधुरी दीक्षित को एक्टिंग की दुनिया में एक बहुत ही बड़ा स्टारडम दिया था. जिसके बाद से सलमान और माधुरी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार सफलता की बुलंदियों को छूते गए.

वहीं बात करें इस फिल्म में काम करने वाले अन्य सितारों की तो इस फिल्म में जितने भी सितारों ने काम किया था सबको काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई थी. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के अहम किरदार के अलावा रीटा नाम की भी किरदार ने अपना एक अलग ही जलवा बिखेरा था. इस फिल्म में रीटा सलमान खान से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं और उनसे शादी करना चाहती हैं. जबकि सलमान खान माधुरी दीक्षित से प्यार करते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं. हालांकि, इस फिल्म में रीटा के किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. इस फिल्म में उनका किरदार साहिला चड्ढा ने निभाया था.,

साहिला चड्ढा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘आई लव यू’ से की थी जो सन 1985 में आया था जिसके बाद से साहिला चड्ढा ने कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्मों में काम किया. हालांकि, साहिला बॉलीवुड में अपना खास पहचान नहीं बना पाई।

साहिला चड्ढा का बचपन काफी संघर्ष भरा रहा है जब यह बहुत छोटी थी तब इनकी मां का निधन हो गया था और उसके कुछ ही समय बाद इनके पिता ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था । साहिला के पिता विमल चड्ढा एक बहुत ही बड़े प्रोड्यूसर थे तो वही उनकी मां राजस्थान की एक राजघराने से तालुकात रखती थी। ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म के 28 साल बीत चुके है और 28 साल पहले इस फ़िल्म में नज़र आई साहिला चड्ढा आज पूरी तरह बदल चुकी है.

यह बी पढ़ें – अपने करियर में पहली बार बायोपिक में काम करेगें सलमान खान, इस भारतीय जासूस का निभाएंगें किरदार

दरअसल हाल ही में साहिला चड्ढा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं थी जिसमें साहिला बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रही थी. साहिला चड्ढा की इस लुक को देखकर हर कोई हैरान हो गया था. वायरल हो रहे इन फोटो में साहिल काफी एजेड दिखाई दे रही है और काफी अनफिट लग रही है।आपको बता दें कि साहिला चड्ढा ने बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी, बंगाली, तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी अपने एक्टिंग का दम दिखाया है.

यह भी पढ़ें – जानिए 33 साल बाद अब कहां हैं फिल्म राम-लखन के सितारे, एक की तो हो चुकी है मौत

The post 28 साल में इतनी बदल गई है “हम आपके हैं कौन” की रीटा की देख पहचानना हो जाएगा मुश्किल appeared first on Movie Review Preview.



Comments