4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ होंगे ये 30 दिन, भाग्य बढ़ाने वाले ‘बृहस्पति’ अस्‍त होकर भी बरसाएंगे पैसा !

ज्‍योतिष शास्‍त्र में गुरु को सबसे शुभ माना गया है क्‍योंकि वे भाग्‍य बढ़ाने वाले ग्रह हैं. कुंडली में यदि गुरु शुभ स्थिति में हैं तो जातक को हर काम में सफलता मिलती है. गुरु ग्रह संपन्नता, विवाह, वैभव, विवेक, धार्मिक कामों के कारक हैं. लिहाजा गुरु के अस्‍त होते ही सारे मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. इस साल गुरु 24 फरवरी 2022 को अस्‍त होंगे और फिर 26 मार्च को उदित होंगे. यानी कि 30 दिनों तक भाग्‍य बढ़ाने वाले ग्रह गुरु अस्‍त रहेंगे.

धर्म से हटकर भौतिक सुखों पर रहेगा ध्‍यान 

गुरु का अस्त होना लोगों के मन में धन, दैहिक और भौतिक सुखों के प्रति आकर्षण बढ़ाएगा. लोगों का मन धर्म में कम और सांसारिक सुखों में ज्‍यादा रमेगा. गुरु सोने का भी कारक है, लिहाजा यह समय सोने की कीमतों में खासा उतार-चढ़ाव भी लाएगा. साथ ही शेयर में निवेश भी जोखिम भरा साबित हो सकता है.

इन राशि वालों की बढ़ेगी कमाई 

वैसे तो किसी भी ग्रह का अस्‍त होना ज्‍योतिष में अशुभ माना गया है. उस पर भाग्‍य बढ़ाने वाले गुरु का अस्‍त होना तो बहुत ही बुरा है लेकिन अस्‍त होने के बाद भी गुरु कुछ राशि वालों को जमकर लाभ पहुंचाएंगे. इस दौरान गुरु की शत्रु राशियां वृषभ, तुला के अलावा मिथुन और कन्‍या राशि वालों को जमकर धन लाभ होगा. इनका करियर शानदार रहेगा. कमाई के नए रास्‍ते बनेंगे. परिवार में खुशहाली रहेगी.

कर लें ये उपाय 

जिन लोगों के लिए गुरु अशुभ नतीजे दे रहे हैं, वे इससे बचने के लिए गुरु से संबंधित उपाय कर लें. जैसे पीले कपड़े पहनें, पीली चीजों का दान करें. केले के पेड़ की पूजा करें. इससे उन्‍हें काफी राहत मिलेगी.



Comments