जब देर रात नशे में शाहरुख के घर में घुसे कपिल शर्मा, गौरी ने खोला दरवाजा फिर जो हुआ…….

भारत के सबसे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. कपिल शर्मा अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए लोगों को काफी ज्यादा मनोरंजन करते हैं. अब कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स के एक नए शो में नजर आ रहे हैं. दरअसल यह शो 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर आया था. इस शो का नाम कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन येट हैं.

दरअसल, इस शो में परफॉर्मेंस करने के दौरान कपिल शर्मा ने शाहरुख खान से जुड़ा एक खुलासा किया जिसके बाद से कपिल शर्मा सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं. क्या है पूरा मामला आगे हम आपको बताने वाले हैं. दरअसल कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर स्टार्ट हुए अपने शो में अपने जीवन से जुड़ी कई मजेदार किस्सा बता रहें है. इसी बीच कपिल ने अपने और शाहरुख खान से जुड़ा एक किस्सा साझा किया.

दरअसल, कपिल ने इस शो में बताया था कि एक बार उनके घर उनकी कजीन आई थी. उनकी कजीन ने उनसे अपील किया कि वह शाहरुख खान का घर ‘मन्नत’ देखना चाहती हैं. कपिल उस वक्त नशे में थे लेकिन कजीन की इस इच्छा को पूरा करने के लिए कपिल आधी रात को ही अपनी कजीन को लेकर शाहरुख के घर मन्नत पहुंच गए थे. जब शाहरुख के घर कपिल पहुंचे तो वहां पहले से ही पार्टी चल रही थी जिसको देखने के बाद कपिल को काफी गिल्ट फील हुआ. दरअसल कपिल निक्कर में ही शाहरुख के घर पहुंच गए थे और तो और मुंह में पान भी भरे हुए थे.

वहीं गौरी खान ने गेट खोला तो उन्हें लगा कि कपिल को शाहरुख ने इनवाइट किया है. दरअसल, गौरी अपनी सहेलियों के साथ बिजी हो गईं और गौरी ने उन्हें अंदर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि शाहरुख अंदर हैं. कपिल ने जब अंदर का दरवाजा खोला तो शाहरुख डांस कर रहे थे. तब कपिल ने कहा कि सॉरी भाई मेरी कजीन आई है और वह आपका घर मन्नत देखने की जिद कर रही थी, मैंने देखा आप का गेट खुला है तो मैं आ गया.

यह भी पढ़ें – जब शराब के नशे में कपिल शर्मा ने गिन्नी से पूछा क्या मुझसे प्यार करती हो? मिला था ये जवाब

जिसके बाद शाहरुख ने कपिल से मजे लेते हुए कहा कि अगर मेरा बेड रूम का दरवाजा खुला होता तब भी तुम अंदर आ जाते. फिर शाहरुख और कपिल जमकर हंसने लगे. इतना ही नहीं शाहरुख और कपिल ने घंटों तक उस दिन डांस किया था. कपिल ने कहा कि मैं उस पार्टी का ऐसा मेहमान था जो बिन बुलाए गया था और सबसे अंत में उस पार्टी से निकला था.

यह भी पढ़ें – कपिल शर्मा के कॉमेडी के दुनिया में एंट्री करते ही इन 4 कॉमेडियन का हो गया एक्जिट, बर्बाद हो गया करियर

The post जब देर रात नशे में शाहरुख के घर में घुसे कपिल शर्मा, गौरी ने खोला दरवाजा फिर जो हुआ……. appeared first on Movie Review Preview.



Comments