नागिन में काम करने वाली इन अभिनेत्रियों की इतनी है फीस, कोई एक लाख तो कोई 5 लाख लेता है एक एपिसोड के लिए
टीवी का मशहूर और चर्चित शो नागिन तो आपने देखा ही होगा अगर आपने नहीं देखा तो आपको एक बार तो ये सीरीयल ज़रूर देखना चाहिए. इस सीरीयल में एक से एक खूबसूरत अदाकारा काम कर चुकी हैं. इनकी खूबसूरती के जैसे ही इनकी फीस भी बहुत खूबसूत यानी बहुत ज्यादा है आइये जानते हैं इनमे से कुछ के बारे में
1 तेजस्वी प्रकाश
बिग बॉस में नज़र आ चुकी चर्चित अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश आने वाले नागिन के सीजन में दिखने वाली हैं. वहीं इनकी फीस की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी इस शो के एक एपिसोड के लिए करीब 2 लाख रूपए चार्ज करेगीं.
2 अदा खान
अदा खान नागिन सीरीयल में नज़र आ चुकी हैं. इस सीरीयल में अदा खान ने काली नागिन का रोल अदा किया था. अदा खान सीरीयल के एक एपिसोड के लिए करीब 70 हज़ार रूपए चार्ज करती हैं.
3 मौनी रॉय
टीवी से सुर्खियां बटोरने वाली मौनी रॉय अब बॉलीवुड का एक फैमस चेहरा बन चुकी हैं. मौनी रॉय की अदाकारी से नागिन सीरीयल ने बहुत सक्सेस हासिल की थी. मौनी रॉय इस सीरीयल का एक एपीसोड करने के लिए करीब 2 लाख रूपए चार्ज करती थीं.
4 सुरभि ज्योति
अभिनेत्री सुरभि ज्योति टीवी जगत का एक जाना पहचाना चेहरा हैं. सुरभी ने टीवी के अलावी बॉलीवुड में भी अपना हाथ अज़माया है. सुरभी टीवी सीरीयल नागिन में नज़र आ चुकी हैं. सुरभी इस सीरीयल के एक एपिसोड के लिए 60 हज़ार रूपए लेती थी.
5 हिना खान
अभिनेत्री हिना खान भी टीवी जगत की जानी पहचानी कलाकार हैं. हिना खान ने टीवी की दुनिया से एक अच्छा नाम और फैम कमाया है. हिना खान भी मशहूर टीवा शो नागिन में नज़र आ चुकी हैं. हिना खान इस सीरीयल के एक एपिसोड को करने के लिए करीब 2 लाख रूपए लिया करती थीं.
यह भी पढ़ें – नागिन-6 में नागिन बनने के लिए बिल्कुल फिट बैठती हैं रूबीना दिलैक, ये हैं 4 बड़ी वजह
6 करिशमा तन्ना
अभिनेत्री करिशमा तन्ना भी टीवी शो नागिन में नज़र आ चुकी हैं. करिशमा इस शो को करने के लिए करीब 50 हज़ार रूपए चार्ज किया करती थी.
यह भी पढ़ें – नागिन 6 के सेट पर तेजस्वी प्रकाश को प्रपोज करेंगे करण कुंद्रा, कहा तेजस्वी मेरे लिए
The post नागिन में काम करने वाली इन अभिनेत्रियों की इतनी है फीस, कोई एक लाख तो कोई 5 लाख लेता है एक एपिसोड के लिए appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment