सोशल मीडिया स्टार किली पॉल और बहन नीमा से पीएम मोदी हुए प्रभावित, मन की बात में की बात

इन दिनों सोशल मीडिया पर फैमस होना बड़ा ही आसान हो गया है. इन्ही फैमस लोगों में एक हैं तंजानिया के रहने वाले किली पॉल और उनकी बहन नीमा. किली पॉल वो व्यक्ति हैं जो बॉलीवुड के गानो पर लिप सिंककिंग पर वीडियोज बनाते हैं. वीडियो बना बना कर किली और उनकी बहन सीमा की लोकप्रयिता बढ़ती गई और उनका ये काम लोगों को खूब पसंद आने लगा.

बता दें किली पॉल और उनकी बहन सीमा इंस्टाग्राम पर वीडियोज बनाते हैं. किली और नीमा हिन्दी गानो पर लिप सिंककिंग करके वीडियो बनाते हैं. उनकी वीडियोज में लिप सिंककिंग इतनी शानदार और परफैक्ट होती है कि हर कोई हैरान रह जाता है और कहता है एक दूसरे देश से होने के बाद भी इतनी अच्छी लिप सिंककिंग कोई कैसे कर सकता है.

किली और सीमा को लेकर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने मन की बात करते हुए तंजानिय के किली और उनकी बहन का जिक्र करते हुए कहा कि ‘भारतीय संस्क्रति के बारे में बात करते हुए मैं आपको दो ऐसे लोगों से मिलवाना चाहते हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. इन दो लोगों के बारे में आपने ज़रूर सुना होगा ये तंजानिया के रहने वाले किली पॉल और उनकी बहन सीमा हैं. इन दोनों के अंदर भारतीय म्यूजिक को लेकर एक अलग ही जूनून देखने को मिलता है. और इसी के चलते वो इतने फैमस हैं. उनकी लिप सिंककिंग से पता चलता है कि वो कितनी मेहनत करते हैं.’

यह भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर बड़े ही तेज़ी से वायरल हो रही है फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की तस्वीरें, देखें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

बीते कुछ दिनों पहले उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमे वो भारत का राष्ट्रगान गाते हुए दिखाई दे रहे थे. और अभी लता जी को श्रद्धांजली देते हुए दोनों ने उनके गाने पर एक वीडियो बनाया ता उनका वो वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था. दोनों का भारत के प्रति प्रेम को देखते हुए तंजानिया में भारत के दूतावास ने दोनों को सम्मानित भी किया था.

यह भी पढ़ें – इंडियाज गॉट टैलेंट के स्टेज पर जैकी श्रॉफ की आंखे हुई नम, छुए कंटेस्टेंट के पैर, देखें वायरल वीडियो

The post सोशल मीडिया स्टार किली पॉल और बहन नीमा से पीएम मोदी हुए प्रभावित, मन की बात में की बात appeared first on Movie Review Preview.



Comments