बॉलीवुड के मशहूर एक्टर बीते कई दिनों से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओ में बने हुए हैं. एक्टर सबा आज़ाद बीते कई दिनों से ऋतिक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. ऐसी खबरें आ रही थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अक्सर दोनों को एक साथ देखा जाता था. ऐसा माना जाता था कि दोनों छुप-छुप कर एक दूसरे से मिला करते थे. लेकिन यहां तो सबा आज़ाद ने सारी हदें ही पार कर दी हैं. सबा आज़ाद ऋतिक से मिलने सीधे उनके धर जा पहुंची.
सबा आज़ाद जिनको ऋतिक की गर्लफ्रेंड माना जा रहा है वो ऋतिक के धर पहुंची थी. जहां से सबा आज़ाद की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं जिनमे ऋतिर रोशन का पूरा परिवार दिखाई दे रहा है जिसके साथ सबा आज़ाद भी नज़र आ रही हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन वायरल हो रहीं तस्वीरों को ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं.
शेयर की तस्वीर में ऋतिक की पूरी फैलमी नज़र आ रही है. जिसमे उनकी मां, दोनों भाई, कजन सिस्टर पशमीना, भतीजी सुरनिका और राजेश रोशन दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में परिवार के सारे लोग एक गद्दे पर लेटे हुए नज़र आ रहे हैं जिसमे सबा आज़ाद भी दिखाई दे रही हैं.
यह भी पढ़ें – जब ऐश्वर्या और ऋतिक के किसींग सीन को लेकर बच्चन परिवार में हो गई थी कहसुनी, ऐश्वर्या के खिलाफ जारी हो गया था लीगल नोटिस
राजेश रोशन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा ‘खुशी अक्सर आस पास होती है खासकर संडे वाले दिन और लंच के वक़्त पर. बात लंच की गुई है तो राजेश रोशन ने एक लंच की फोटो भी शेयर की जिसमे एक केले के पत्ते पर सारा लंच दिखाई दे रहा है. लंच वाली इस तस्वीर पर ऋतिक ने कमेंट करते हुए कहा कि ‘हाहाहा चाचा आप सबसे मज़ेदार हैं.’ इसके अलावा इसी तस्वीर पर सबा आज़ाद ने भी कमेंट कर लिखा ‘बेस्टेस्ट संड’’.
यह भी पढ़ें – सबा आज़ाद को लेकर ऋतिक रोशन ने बोल दी ये बड़ी बात, इसके बाद रिलेशनशिप पर लगी मोहर?
The post एक तरफ डेटिंग की खबरें तो दूसरी तरफ ऋतिक के परिवार के साथ डिनर, सबा आज़ाद हैं एक अलग धुन में appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment