इंडियाज गॉट टैलेंट में चोली के पीछे क्या है पर थिरकी किरण खेर, वायरल हुआ वीडियो

टीवी जगत का मशहूर रियालिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट हमेशा से अपने दर्शकों को लुभाता आया है. शो को एक प्रोमो शेयर किया गया था जिसमे किरण खेर ठुमके लगाती नज़र रही थी. शो में किरण खेर एक पुरानी जज हैं और वो बीते कई सालों से इस शो को जज कर रही हैं. किरण खेर के साथ इस शिल्पा शेट्टी भी जज के तौर पर नज़र आयेगीं.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं किरण खेर एक ग्रुप के साथ डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है किरण खेर की इस वीडियो को शिल्पा शेट्टी और जैकी श्रॉफ एंजॉय करते हुए नज़र आ रहै हैं. वीडियो में किरण के मशहूर सांग ‘चोली के पीछे क्या है’ पर मटकती हुई नज़र आ रही हैं. वीडियो में शिल्पा और जैकी श्रॉफ किरण खेर के लिए शाइटिंग करते हुए दिखाई दे रहै हैं.

वीडियो में किरण खेर ने एक लाल कलर की साड़ी पहनी हुई है किरण खेर की साड़ी में लाल के अलावा गोल्डन रंग भी दिखाई दे रहा है. उनकी के साड़ी बड़ी ही खूबसूरत लग रही है साड़ी के साथ-साथ किरण खेर खुद भी कुछ कम नहीं लग रही हैं. इसके अलावा किरण अपने हमेशा की तरह सिंपल लुक में दिखाई दे रही हैं.

यह भी पढ़ें – अनुपम खेर की पत्नी किरण को हुआ ब्लड कैंसर, एक्टर ने कहा-वो फाइटर हैं, जीतकर बाहर निकलेंगी

किरण खेर डांस करते हुए बड़ी ही खूबसूरत लग रही है. किरण खेर की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुई है. फैंस को भी ये वीडियो खूब पसंद आ रही है. वीडियो पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियांए दे रहे हैं. इस वीडियो से किरण खेर ने साफ कर दिया हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर हैं आप हर उम्र में अपनी जवानी जी सकतै हैं. उम्र से कुछ नहीं होता बस आपका दिल जवान होना चाहिए.

यह भी पढ़ें – किरण खेर ने अपने पति से तलाक लेकर की थी अनुपम खेर से शादी, अनुपम खेर भी थे पहले से शादीशुदा

The post इंडियाज गॉट टैलेंट में चोली के पीछे क्या है पर थिरकी किरण खेर, वायरल हुआ वीडियो appeared first on Movie Review Preview.



Comments