आलिया की नई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बीते कई दिनों से चर्चाओं में बनी हुई है हालांकि अब फिल्म रिलीज हो चुकी है. फिल्म के रिलीज के पहले से ही मूवी ने खूब सुर्खियां बटोरी. फिल्म के रिलीज हो जाने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म अच्छी कमाई करेगी और एक नया रिकॉर्ड बना सकती है. इससे पहले आयी फिल्म पुष्पा ने ताबड़तोड़ कमाई की थी और कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे.
बता दें कि फिल्म का रिव्यू तो काफी अच्छा रहा है. जिन्होनें फिल्म देखी है उन्होनें यही कहा है फिल्म शानदार है. बता दें फिल्म ने पहले ही दिन 10.5 करोड़ की कमाई कर ली है. और एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिल्म अपने पहले वीक में 40 करोड़ के आकड़ें को पार कर देगी. ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पहले दिन की कमाई को ट्वीट करते हुए कहा कि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिल्म ने अच्छा पर्दशन किया है. इसके अलावा आदर्श कहा कि फिल्म ने कई बड़े शहरों जैसे महाराष्ट्र, दिल्ली, और गुजरात जैसे कई बड़े शहरों में रिलीज हुई है, फिल्म ने सभी जगह एक शानदार परफॉर्मेंस दिया है.
#GangubaiKathiawadi SOLID SATURDAY… Eyes ₹ 40 cr [+/-] total in its *opening weekend* in #India… #GangubaiKathiawadi nahin, hain. pic.twitter.com/HDh4sn7l6P
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 26, 2022
तरण ने आगे कहा कि इससे पहले आलिया की रिलीज हुई फिल्म राज़ी एक ऐसे वक़्त पर रिलीज की गई थी जब कोविड का दौर नहीं था. उस वक़्त भी उनकी फिल्म राज़ी अपने पहले दिन 7.53 करोड़ की कमाई ही कर पायी थी वहीं कोविड का दौर होने के बाद भी फिल्म ने इतना अच्छा पर्दशन किया है.
यह भी पढ़ें – आखिर कौन है यह शांतनु महेश्वरी जिसके साथ गंगूबाई काठियावाड़ी में इश्क लड़ाती दिखी आलिया भट्ट
कंगना रनौत ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ा की प्रीडिक्शन की थी उन्होनें अपनी प्रीडिक्शन में कहा थी कि फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो जायेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ फिल्म ने अपने पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई की और सबको जवाब दे दिया. तरण आदर्श ने एक अनुमान लगाते हुए कहा कि फिल्म अपने पहले वीक में 40 करोड़ रूपए कमा लेगी.
यह भी पढ़ें – गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज होते ही आलिया भट्ट ने चलाया जादू, फिल्म ने पहले दिन ही की करोड़ों की कमाई
The post अपने पहले हफ्ते में इतने करोड़ की कमाई कर सकती हैं आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment