बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो हर वक़्त अपने उरूज़ पर रहते हैं इनमे अक्सर बड़े नाम शामिल रहते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है जब उन बड़े कलाकारों के करियर भी दांव पर आ जाते हैं और लगने लगता हैं कि इनका वक़्त शायद खत्म होने वाला है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ बड़े कलाकारों के बारे में बताने जा रहै हैं जिनका करियर दांव पर लग चुका है या यूं कह ले कि उनके दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं
1 शाहरूख खान
सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड किंग कहे जाने वाले शाहरूख खान का अब आप सोच रहे होंगे दो इंसान बॉलीवुड का किंग है उसके दिन कैसे खराब हो सकते हैं. लेकिन ऐसा हुआ है. ऐसे तो शआहरूख ने अपने करियर में एक से बड़ कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं लेकिन इस साल 2015 में आयी फिल्म दिलवाले के बाद से उनकी बाकी की फिल्में फ्लॉप ही रही हैं. इन दिनों शाहरूख अपनी आने वाली फिल्म पठान की तैयारी में लगे हुए हैं
2 वरूण धवन
साल 2017 के बाद से अभिनेता वरूण धवन ने हिट फिल्में नहीं की है. हालांकि इसके बाद उनकी ओटीटी फिल्म सुई धागा को ठीक ठाक प्यार मिला था. इन दिनों वरूण अपनी आने वाली फिल्म भेड़ियां की तैयारी में लगे हुए हैं.
3 इमरान हाशमी
इमरान हाशमी को अपने वक़्त के सुपर स्टार थे अगर ऐसा कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा. बीते कई सालों से इमरान हाशमी ने कोई भी हिट फिल्म नहीं दी है. साल 2011 के बाद अभिनेता ने कई फिल्मे की लेकिन उनकी सारी फिल्मे लगभग फ्लॉप ही रहीं हैं फिर चाहें वो फिल्म हमारी अधूरी कहानी हो या कोई और फिल्म.
4 कंगना रनौत
अपने विवादों के लेकर मशहूर कंगना रनौत इन दिनों सिर्फ अपने विवादित बयानों को लेकर ही चर्चोओं में है. फिल्मों से उनका कोई ताल्लुक नहीं है. कंगान आखरी हिट फिल्म साल 2015 में आयी थी जिसका नाम तन वेड्स मनु रिटर्न्स था.
यह भी पढ़ें – फिल्म राजा हिंदुस्तानी में आमिर के साथ काम करने वाला यह छोटू आज है बॉलीवुड का माचो मैन, बन चुका है एक बच्चे का पाप भी
5 फरहान अख्तर
हाल हीं में एक बार फिर एक बार शादी के बंधन में बंध चुके फरहान अख्तर अपनी फिल्मों को लेकर थोड़ा मुशकिलों में दिखाई दे रहे हैं. फरहान ने हालहीं में अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी की है. बता दें फरहान ने अपने करियर भाग मिल्खा भाग जैसी सुपरहिट फिल्में दी है. लेकिन इस फिल्म के बाद यानी साल 2013 से उन्होनें कोई बड़ी फिल्म नहीं दी है.
यह भी पढ़ें – शाहरूख खान को अपना बेटा मानते थे दिलीप कुमार, लेकिन उनकी मौत के बाद इस श्ख्स के नाम हो गई उनकी 650 करोड़ की संपत्ति
The post शाहरूख खान से इमरान हाशमी तक इन बड़े एक्टर्स के करियर के पड़ चुके हैं लाले appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment