मिस इंडिया रह चुकी इस अभिनेत्री को नहीं मिल रहा था काम, तब मजबूरन करना पड़ा था ये काम

बॉलीवुड में कब किसकी किस्मत बदल जाए कब कोई फकीर से राजा बन जाये और कब कोई राजा से फकीर बनने की कगार पर आ जाए. आज हम आपको एक ऐसी ही अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक वक़्त पर मिस इंडिया के लिए चुनी गई थी लेकिन हर वक़्त एक जैसा नहीं होता है और कब वक़्त करबट लेले इसका किसी को नहीं पता.

90s की मशहूर अभिनेत्री और मिस इंडिया रह चुकी सोनू वालिया अब पूरे 58 साल की हो चुकी हैं बीते 19 फरवरी को सोनू वालिया ने अपना जन्मदिन मनाया था. एक वक़्त ऐसा था जब सोनू वालिया अपने उरूज़ पर थी और अपनी जवानी से लोगों को घायल कर रही थी. सोनू का ध्यान बचपन से ही फिल्मों और मॉडलिंहग में लगा रहा. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सोनू वालिया ने फैसला किया कि वो एक मॉडल बनेगीं. इस फैसले को सच्चाई में बदलने के लिए वो आगे निकली और वो इतनी आगे निकल गयीं कि उन्होनें साल 1985 में मिस इंडिया का खिताब भी जीत लिया.

इसके बाद से सोनू चर्चोओं में रहने लगी. इसके बाद उनके पास फिल्मों के ऑफर आने शुरु हो गये और फिर उन्होनें अपना डेब्यू फिल्म ‘खून भरी मांग’ से साल 1988 में किया. इस फिल्म में अभिनेत्री रेखा लीड रोल में थी और इस फिल्म के लिए सोनू वालिया को बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला.

यह भी पढ़ें – मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह सम्मान समारोह में पिता के ऑटो में बैठकर पहुंचीं , छलक उठीं पेरेंट्स की आंखें

फिर एक समय ऐसा आ गया जब सोनू की लोकप्रयिता कम होने लगी और धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना बंद हो गया. फिर उसी साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘आकर्षण’ में काम किया और इस फिल्म में उन्होनें कई बोल्ड सीन किये लेकिन इससे उन्हे कुछ खास लोकप्रयिता हासिल नहीं हो सकी. जिसके बाद से उन्होनें बी ग्रेड फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया जिसके बाद उनकी जमकर आलोचनाएं हुईं. बता दें कि फिल्मों के अलावा सोनू वालिया ने कई टीवी शोज भी काम किया है.

यह भी पढ़ें – मिस इंडिया रह चुकीं स्वरुप संपत से हुई थी परेश रावल की शादी, पहली बार जब देखा तभी कही थी एक बात जो सच साबित हुई

The post मिस इंडिया रह चुकी इस अभिनेत्री को नहीं मिल रहा था काम, तब मजबूरन करना पड़ा था ये काम appeared first on Movie Review Preview.



Comments