खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए लिस्ट हो गई तैयार, इन सेलेब्स का नाम है शामिल

खतरों के खिलाड़ी काफी पॉपुलर शो है पिछले कई वर्षों से यह दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो को रोहित शेट्टी ने बनाया है और यह अपने अलग कांसेप्ट की वजह से हमेशा की टीआरपी के मामले में अव्वल नंबर रहता है. अभी तक इस शो के 11 हिस्से बन चुके हैं अब वही अगले सीजन की भी आने की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. इससे पहले खतरों के खिलाड़ी में जाने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ चुकी है जिसको लेकर हर कोई एक्साइटेड हो रहा है.

इस लिस्ट में कई नाम हैरान करने वाले हैं खतरों के खिलाड़ी 12 जल्द ही शुरु होने वाला है. लेकिन इसकी कोई ऑफिशियल की तौर पर जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 12 में बिग बॉस के कुछ कंटेस्टेंट भी धमाल मचाते देख सकते हैं. आइए आपको बताते हैं उन्हीं सितारों के बारे में जो खतरों खिलाड़ी में दिख सकते हैं

आरती सिंह

आरती सिंह बिग बॉस 13 में नजर आई थी और इस दौरान उन्होंने जमकर धमाल मचाया था कहा जा रहा है कि इनकी भी खतरों के खिलाड़ी 12 में धमाकेदार एंट्री हो सकती है.

तुषार कालिया

तुषार कालिया एक कॉफी मशहूर डांसर है और यह एक रियलिटी शो को भी होस्ट कर चुके हैं और इनके बारे में भी खबर है कि यह भी खतरों के खिलाड़ी में दिखाई देने वाले हैं.

उर्वशी ढोलकिया

उर्वशी ढोलकिया को नागिन टीवी सीरियल से जबरदस्त लोकप्रियता मिली है. यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हाल फिलहाल में यह जो पोस्ट शेयर कर रही है उनसे लग रहा है इनकी भी एंट्री खतरों के खिलाड़ी में होने वाली है.

प्रतीक सहजपाल

प्रतिष्ठित सहजपाल बिग बॉस 15 में नजर आए थे और माना जा रहा है कि प्रतीक सहज़पाल की एंट्री खतरों के खिलाड़ी 12 में हो सकती है.

निशांत भट्ट

निशांत भट्ट पहले बिग बॉस में धमाल मचाते दिख चुके हैं और उन्होंने उस समय काफी लोकप्रियता हासिल की थी और अब यह खतरों के खिलाड़ी 12 में पहुंचने के लिए तैयार हैं.

राजीव अडतिया

राजीव अडतिया की भी एंट्री खतरों के खिलाड़ी 12 में हो सकती है. जब यह बिग बॉस में नजर आए थे तो कहा जा रहा था कि यह लंबी रेस के खिलाड़ी है. लेकिन यह कुछ ही समय बाद से फ्लोप हो गए.

यह भी पढ़ें – चार साल से आर्थिक तंगी से जूझ रही टीवी एक्ट्रेस की मदद के लिए आगे आए रोहित शेट्टी, घर चलाने के लिए घर,कार,जेवर तक बेचने पड़ गए थे
एरिका फर्नांडीज

खबरों की माने तो खतरों के खिलाड़ी शो के मेकर्स में एरिका फर्नांडिस को इस शो के लिए अप्रोच किया है हालांकि उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन माना जा रहा है कि इनकी भी एंट्री हो सकती है.

यह भी पढ़ें – सोनम कपूर से लेकर वरुण धवन तक, जानें किस प्रोफेशन में हैं इन सेलेब्स के पार्टनर्स

The post खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए लिस्ट हो गई तैयार, इन सेलेब्स का नाम है शामिल appeared first on Movie Review Preview.



Comments