दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू कपूर की प्रेम कहानी हिंदी सिनेमा में काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा प्रेम कहानी में से एक रही है. जी हां यह दोनों कपल से एक दूसरे को काफी ज्यादा प्यार करते थे और इन दोनों कपल्स की प्यार की चर्चा आए दिन बॉलीवुड के गलियारों में होती थी. आपको बता दें कि इन दोनों कपल्स ने शादी के बाद एक दूसरे के साथ लगभग 40 साल का समय बिताया था.
हालांकि, बीते साल अभिनेता ऋषि कपूर ने इस दुनिया से अलविदा ले लिया लेकिन आज भी अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री नीतू कपूर की प्रेम कहानी की चर्चा होती रहती है. आपको बता दें कि नीतू कपूर और ऋषि कपूर अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे. यही कारण है कि उस दौर में इन दोनों कपल्स का इश्क काफी ज्यादा मशहूर रहा था.
आपको बता दें कि अभिनेत्री नीतू कपूर और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने बचपन में ही यानी बाल कलाकार के रूप में ही इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. आपको बता दें कि ऋषि कपूर अपने पिता दिवंगत अभिनेता राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर में भी नज़र आ चूंके है जो की 1970 में आई थी. वहीं 1973 में ऋषि कपूर मुख्य अभिनेता के रूप में काम करना शुरू भी कर चुके थे. वहीं अभिनेत्री नीतू कपूर ने भी पहले फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया फिर मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम करना शुरू कर दिया था.
यह भी पढ़ें – ऋषि कपूर की वो दो इच्छायें जो उनके जीते जी कभी ना हो सकी पूरी, और कह गए दुनिया को अलविदा
बताया जाता है कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर जब एक दूसरे के साथ रिश्ते की शुरुआत किए थे तो उस समय ऋषि कपूर की उम्र 21 साल थी तो वही नीतू कपूर मात्र 15 वर्ष की थी. आपको बता दें कि इन दोनों कपल्स की पहली मुलाकात बॉबी फिल्म के सेट पर हुई थी. दरअसल, इस फिल्म में ऋषि कपूर मुख्य किरदार निभा रहे थे और यही पे इन दोनों की मुलाकात हुई थी.
इस बात को खुद नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. दरअसल, नीतू कपूर ने कहा था कि हमारी पहली मुलाकात यही हुई थी और उस समय मैं महज 14 या 15 साल की होंगी और ऋषि कपूर 21 साल के थे और यहां इन दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गया और यह इंडस्ट्री के सबसे सफल कपल्स के लिस्ट में भी शामिल हो गए.
यह भी पढ़ें – डिंपल कपाड़िया के प्यार में पागल थे राजेश खन्ना, जिस कारण ऋषि कपूर के साथ कर दिया था ये काम
The post 14 साल की उम्र में 21 साल के ऋषि कपूर से प्यार कर बैठी थीं नीतू कपूर, ऐसे हुआ था इन दोनों का मिलन appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment