आए दिन देश और दुनिया में धार्मीक, राजनीतिक से लेकर सामाजिक तक कई सारे मुद्दे सामने निकल कर आते रहते हैं. जो ज्यादातर बार विवाद का रूप ले लेता है. वहीं यह अक्सर देखने को मिलता है की फिल्मी दुनिया में कई सारे सितारे हैं जो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. हालांकि ऐसा बहुत कम ही बार देखा गया है की बॉलीवुड के तीनों खान यानी सलमान, शाहरूख और आमिर इस तरह के किसी मामलों पर अपनी बात रखते हों और खुलकर बोलते हों.
मामला कुछ भी हो यह हमेशा देखा जाता है की जब किसी विवादित मुद्दे को लेकर इन तीनों से सवाल पूछा जाता है यह तीनों उससे बच निकलते हैं. तो चलिए आपको हम बताते हैं की आखिर ऐसा क्यों है?
इस सवाल का जवाब एक बार बॉलीवुड में अपने बेबाकी के लिए जाने जाने वाले एक्टर नसिरुद्दीन शाह ने दिया था. नसिरुद्दीन शाह बॉलीवुड के एक मंझे हुए कलाकार हैं. और अपनी कलाकारी के साथ साथ यह अपनी बेबाक ज़ुबानी के लिए भी जाने जाते हैं. मुद्दा कुछ भी हो अक्सर देखा जाता हैं की यह खुलकर अपनी बात रखते हैं.
वहीं एक बार इन्होंने इस बात का ज़िक्र किया था की बॉलीवुड के तीनों खान किसी भी मुद्दे पर अपनी राय क्यों नहीं रखते हैं? इस पर बात करते हुए उन्होंन कहा था की “मैं उन तीनों की तरफ से नहीं बोल सकता, लेकिन हां इस बात का अंदाज़ा है की अपनी मन की बात सबके सामने रखने पर उन तीनों को उत्पीड़न का सामना करना पड़ेगा. तीनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी. तीनों के पास खोने के लिए काफी कुछ है.
आगे नसिरुद्दीन शाह ने कहा था की ऐसा नहीं है की उन्हें सिर्फ आर्थीक तौर पर परेशानी होगी. बल्कि उन्हें हर तरह से उत्पीड़न का शिकार होना पड़ेगा. और यही कारण है की वह तीनों अपनी बात खुलकर नहीं रखते हैं और चप्पी साधे रहते हैं.
यह भी पढ़ें – इरफान खान के मौत के इतने समय बाद नसीरुद्दीन शाह का खुलासा, कहा वह पहले से जानता कि उसकी मौत होने वाली है
खैर, सलमान, शाहरूख और आमिर भले ही खामुश रहते हों, लेकिन नसिरुद्दीन शाह हर मुद्दे पर, हर सवाल पर बड़े ही बेबाकी के साथ अपनी बात कहते हैं. गौरतलब है की नसिरुद्दीन शाह लगभग पिछले पांच दशकों से फिल्मी दुनिया में डटे हुए हैं, और अब तक उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
यह भी पढ़ें – इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं नसीरुद्दीन शाह, खुद इंटरव्यू में किया खुलासा
The post नसीरुद्दीन शाह का बयान, कहा उत्पीड़न का है डर इसलिए हर मुद्दे पर खामुश रहते हैं तीनों खान appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment