बढ़ते वज़न के कारण हरनाज़ संधू हो रही हैं बॉडी शेमिंग का शिकार, सिर्फ तीन महिनों में बढ़ गया इतना वज़न

साल 2021 के मिस यूनिवर्स का खिताब चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू ने अपने नाम किया था. और उनके मिस यूनिवर्स बनते ही हर जगह उनकी चर्चा काफी ज़ोरों शोरों से होने लगी थी, क्योंकि पूरे 21 सालों बाद किसी भारतीय ने इस ताज को अपने नाम किया था.

मिस यूनिवर्स बनते ही हरनाज़ काफी लाइमलाइट में रहने लगीं. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह उनकी चर्चा होने लगी. लोग उनकी खूबसूरती और उनकी फिटनेस के दिवाने होने लगे, और पूरी दुनिया में उनके नाम का डंका बजने लगा. हरनाज़ एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. हालांकि इस बार वो अपनी खूबसूती को लेकर नहीं बल्कि अपने बढ़ते वज़न को लेकर चर्चा में हैं. और उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ रहा हैं.

बता दें मिस यूनिवर्स बनने के बाद अभी हाल ही में हरनाज़ लैक्मी फैशन वीक 2022 में नज़र आईं. जिसके बाद उनके नए लुक को देखकर हर कोई हैरान रह गया. बता दें जब हरनाज़ संधू सामने आईं तो पहले के मुकाबले हरनाज़ का वज़न काफी बढ़ा हुआ लग रहा था.

जिसे देखते ही हर किसी के मन में यह सवाल उठने लगा की जो हरनाज़ पिछले तीन महिनों तक अपनी फीटनेस को लेकर चर्चा में रहती थीं, अचानक उनका वज़न इतना कैसे बढ़ गया. जिसके बाद लोग हरनाज़ को काफी ट्रोल करने लगे, और उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें – हरनाज़ संधू ने कराया ट्रांसपेरेंट गाउन में फोटो शूट, दिखा उनका बोल्ड अवतार

लेकिन आपको बता दें की हरनाज़ ने ट्रोलर्स को करार जवाब दिया है. हाल ही में चंडीगढ़ में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हरनाज़ ने इस पर बार करत हुए कहा की हर किसी को अपनी ज़िंदगी अपने मुताबिक जीने का अधिकार है. मेरी बॉडी को लेकर लोग क्या कहते हैं मुझे उससे कुछ भी फर्क नहीं पड़ता. वहीं अपने बढ़े हुए वज़न के बारे में बात करते हुए हरनाज़ ने बताया उन्हें celiac नाम की बीमारी है जिसके कारण ही उनका वज़न बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें – हरनाज़ संधू का ‘अंबानी के फाउंटेन ऑफ जॉय में हुआ कुछ इस प्रकार से स्वागत, देखें तस्वीरें

 

The post बढ़ते वज़न के कारण हरनाज़ संधू हो रही हैं बॉडी शेमिंग का शिकार, सिर्फ तीन महिनों में बढ़ गया इतना वज़न appeared first on Movie Review Preview.



Comments